मध्य उच्च भूमि का विस्तार बताइए
Answers
मध्य उच्च भूमि का विस्तार बताइए?
मध्य उच्च भूमि नर्मदा नदी के उत्तर में स्थित प्रायद्वीपीय पठार का वह भाग है, जो चारों तरफ मालवा पठार के अधिकतर भागों पर विस्तृत रूप से फैला हुआ है। विंध्य पर्वत श्रंखला जोकि इस भूमि में स्थित है, उसके दक्षिण में सतपुड़ा श्रृंखला और उत्तर पश्चिम में अरावली पर्वत श्रंखला है। पश्चिम में यह भूमि राजस्थान के पथरील एवं रेतीले मरुस्थल से मिल जाती है।
मध्य उच्च भूमि क्षेत्र में चंबल, सिंध, केन जैसी नदियाँ बहती हैं, जिनकी दिशा दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर है। इस प्रकार यह नदियां क्षेत्रीय ढाल को दर्शाती हैं। मध्य उच्च भूमि पश्चिम में चौड़ी है और पूर्व में संकरी है। इसलिए इस क्षेत्र के पूर्वी विस्तार को स्थानीय रूप से बुंदेलखंड तथा बघेलखंड के नाम से जाना जाता है और इसके पूर्व के और अधिक विस्तार को दामोदर घाटी तथा अपवाहित छोटा नागपुर पठार है।
Hope this answer will help you
Have a nice day