Hindi, asked by khanayesha7270, 2 days ago

मध्य वर्गीय परिवार की आवसीय आवश्यकताओ को समझाइये​

Answers

Answered by BrainlySrijanll
2

एक मध्यमवर्गीय परिवार निम्न समस्याओं से ज्यादा जूझता है -

  • अगर प्याज और टमाटर के भाव बढ़ जाऐ तो घर खर्च का समीकरण ही बिगड़ जाता है।
  • बेटियों की शादी में जरूरत से ज्यादा खर्चा कर देना।
  • अपनी छोटी छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए लोन वालो के चक्कर में पड़ जाना।
  • आज कल की मंहगी शिक्षा और सीमित कमाई।
  • सरकारों का भी ज्यादातर मध्यम वर्गीय परिवारों पर कर और अन्य बोझ डालना।

मध्यम वर्गीय परिवार इन समस्याओं से इसलिए जूझता है क्योंकि उनकी आय और खर्च दोनों ही लगभग समान होते हैं और वो उसी आय में से कुछ बचा लेना चाहते हैं, इसलिए वो थोडी़ परेशानियों से जूझते हैं।

Answered by ADITYABHAIYT
1

एक मध्यमवर्गीय परिवार निम्न समस्याओं

ज्यादा जूझता है -

• अगर प्याज और टमाटर के भाव बढ़ जाऐ तो

घर खर्च का समीकरण ही बिगड़ जाता है। बेटियों की शादी में जरूरत से ज्यादा खर्चा कर देना। .

. अपनी छोटी छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए लोन वालो के चक्कर में पड़ जाना। में

.

आज कल की मंहगी शिक्षा और सीमित

कमाई ।

. सरकारों का भी ज्यादातर मध्यम वर्गीय परिवारों पर कर और अन्य बोझ डालना।

मध्यम वर्गीय परिवार इन समस्याओं से इसलिए जूझता है क्योंकि उनकी आय और खर्च दोनों ही लगभग समान होते हैं और वो उसी आय में से कुछ बचा लेना चाहते हैं, इसलिए वो थोड़ी परेशानियों से जूझते हैं।

Similar questions