History, asked by bhawnavermabverma, 11 months ago

मध्यकालीन मठों का क्या कार्य था उत्तर बताइए ​

Answers

Answered by deepaliguptab1
4

मध्यकालीन मठ एवं उनके कार्य :-

  • मध्यकाल में चर्च के अतिरिक्त धार्मिक गतिविधियों का केंद्र मठ भी थे |
  • मठ आबादी से दूर स्थापित थे  |
  • मठों में भिक्षु रहा करते थे | 'वे प्रार्थना  करते, अध्ययन करते और कृषि का भी कार्य करते रहते थे , तथा जनसाधरण को चर्च के  सिद्धांतो के विषय में समझाना था | वे जनसामान्य के नैतिक जीवन को ऊँचा उठाने का कार्य करते थे | उन्हें शिक्षित करने तथा रोगियों की सेवा करने का प्रयास करते थे' |  
  • मठों  का मुख्य कार्य धार्मिक प्रचार-प्रसार करना था | मठों ने कला के विकास में भी योगदान दिया | आबेस हिलडेगार्ड प्रतिभासंपन्न संगीतज्ञ था , उसने चर्च की प्रार्थनाओं में सामुदायिक ज्ञान की परम्परा के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया |

13 वीं सदी से भिक्षुओं के कुछ समूह , जिन्हे फ्रायर कहते है मठों में रहने का फैसला किया  14 वीं शताब्दी के प्रारंभिक वर्षों तक मठवाद के महत्व , उद्देश्य के बारे में शङ्कयें  व्यक्त की जाने लगी |

Know more

Q.1.- आदि शंकराचार्य ने कितने मठों की स्थापना की है? (अ) छः (ब) चार (स) आठ (द) दो

Click here- https://brainly.in/question/13762667

Q.2.-मध्यकालीन भारतीय अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषताओं की समीक्षा करें।

Click here- https://brainly.in/question/13501144

Similar questions