मध्यकालीन यूरोप में द्वितीय वर्ग के रूप में कौन जाने जाते थे
Answers
Answered by
0
¿ मध्यकालीन यूरोप में द्वितीय वर्ग के रूप में कौन जाने जाते थे ?
✎... मध्यकालीन यूरोप में द्वितीय वर्ग वालों को अभिजात वर्ग के रूप में जाना जाता था।
मध्यकालीन यूरोपीय समाज तीन वर्गों में विभाजित था, पादरी वर्ग, अभिजात वर्ग और कृषक वर्ग, जोकि क्रमशः प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग और तृतीय वर्ग थे।
द्वितीय वर्ग के हाथ में सत्ता का संचालन होता था और अधिकतर भूमि पर भी उनका ही नियंत्रण होता था।
प्रथम वर्ग और द्वितीय वर्ग यानी पादरी वर्ग और अभिजात वर्ग को अनेक तरह के करों में छूट आदि प्राप्त थी। जबकि तृतीय वर्ग को हर तरह के कर को चुकाना पड़ता था। मध्यकालीन यूरोप की अधिकांश जनता का अधिकांश जनता तृतीय वर्ग से संबंधित होती थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions