History, asked by akhilesh10, 1 year ago

मध्यप्रदेश का जालिया वाला बाग हत्याकांड किसे कहा जाता है

Answers

Answered by junejaParas
4
Charan paduka(singhpur) district chatarpur
Answered by bhatiamona
5

मध्यप्रदेश का जलियांवाला बाग हत्याकांड ‘चरणपादुका हत्याकांड’ नाम से जाना जाता है।  

Explanation:

यह हत्याकांड मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में छतरपुर जिले के चरण पादुका नामक कस्बे में किया गया था। यह घटना 1930 की है, जब छतरपुर जिले के चरण पादुका नामक कस्बे में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 7000 लोग शामिल हुए थे।

इस सभा में भारतीय आंदोलनकारी नेता जनता को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। तभी चल रही सभा में अचानक अंग्रेजों के सिपाहियों ने बेरहमी से मशीनगन और बंदूकों की गोलियों से बौछार शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 21 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Similar questions