मधपान बंद घर घर आनंद लेख
Answers
Answer:
Quiz banner
जागरुकता:मद्यपान बंद, घर-घर आनंद, विषय पर निबंध प्रतियोगिता
डंडखोरा2 दिन पहले
मद्यपान बंद, घर-घर आनंद, विषय पर निबंध प्रतियोगिता|कटिहार,Katihar - Dainik Bhaskar
निबंध प्रतियोगिता में शामिल बच्चे।
19 नवंबर को सभी विद्यालयाें की ओर से निकाली जाएगी जागरूकता रैली : शिक्षा पदाधिकारी
26 नवंबर को आयोजित नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में मद्य निषेध से संबंधित कई प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड के कई विद्यालयों में हुआ। डंडखोरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में विभागीय निर्देश के आलोक में मद्यपान बंद, घर-घर आनंद विषयक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग छह से आठ के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान, शशिरंजन पटवे, मनोज जायसवाल, रहमतुल्लाह, रूपा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुलोचना कुमारी, सबा तरन्नुम, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित रहे। वही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामभद्रपुर, मध्य विद्यालय डंडखोरा, मध्य विद्यालय बिजैली, रामपाड़ा, रघेली, डुमरिया समेत कई विद्यालयों में मद्य निषेध को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया भक्त ने बताया कि 17 नवंबर को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता बीआरसी में होगी। वहीं जिला स्तर पर 19 नवंबर को कार्यक्रम होना है। कहा कि 19 नवंबर को सभी विद्यालय द्वारा मद्य निषेध के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।