Hindi, asked by mj147716, 8 months ago

'MATHRUBHOOMI' kis yug ki kavitha he

Answers

Answered by pranavsai73
2

Answer:

द्विवेदी युग के लोकप्रिय कवि है मैथिलीशरण गुप्त। 'मातृभूमि' गुप्तजी की देशप्रेम संबंधी कविता है।

Explanation:

I HOPE YOU UNDERSTAND

I HOPE YOU UNDERSTAND MARK AS BRAINLEST

Answered by amikkr
0

मातृभाषा यह कविता द्विवेदी युग में रची गई है.

  • इस कविता के कवि है. श्री मैथिलीशरण गुप्त उनको राष्ट्रकवि माना जाता है मातृभूमि कवि गुप्त की एक प्रसिद्ध कविता है.
  • जिसमें अपने जन्म भूमि का गुणगान करके उसके लिए अपनी जान भी दे देने का आह्वान किया है.
  • कवि गुप्त ने मातृभूमि की प्रशंसा करते कहा है कि, मातृभूमि के हरियाली के लिए नीलाकाश एक सुंदर वस्त्र की तरह शोभित है. सूरज और चांद इसके मुकुट है.
  • सागर इसकी करधनी है. यह बहने वाली नदियां प्रेम का प्रवाह बहती है. तारे और फुल मातृभूमिके आभूषण है. पक्षी स्तूतीपाठक है. अधिशेष का सहस्त्र फनी सिंहासन है.
  • बादलों का पानी बरस कर इसका अभिषेक करता है.
  • कवि अपनी मातृभूमि के इस सुंदर रूप पर आत्मसमर्पण करते हैं. वह कहते हैं, वास्तव में मातृभूमि सगुण साकार मूर्ति है.

#SP J2

Similar questions