Hindi, asked by ratnakantnarule8340, 1 year ago

Mathrubhumi ki visheshtaen batao​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

मातृभूमि की महत्ता तो अनंत है जो पूरे विश्व में हरेक के लिए एक ही समान भाव में विद्यमान है,किन्तु यदि विशेषता की बात करें तो हरेक व्यक्ति की मातृभूमि अलग-अलग विशेषताओं से परिपूर्ण होगी,जो वहां की भौगोलिक,सांस्कृतिक और आर्थिक अवस्था और व्यवस्था पर निर्भर होगी।

मातृभूमि किसी भी व्यक्ति के देश के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है,जैसे कि किसी व्यक्ति का जन्म-स्थान ,उसके  पूर्वजों का स्थान अर्थात् जिस स्थान पर उसकी कई पीढ़ियाँ रहती आ रही हों वो मातृभूमि  कहलाती है।

जो आप्रवासी हैं उनके मूल स्थान जहाँ से वह वास्तविक रूप से सम्बद्ध और सम्बंधित हैं,वही स्थान या देश उनकी मातृभूमि कहलाता है। जर्मनी में इसे "Fatherland" अर्थात् पितृभूमि कहते हैं । "मातृभूमि" शब्द की शुरुआत रूस से हुई थी ।

Answered by sᴡᴇᴇᴛsᴍɪʟᴇ
18

Answer:

भारत और नेपाल में भूमि को माता के रूप में माना जाता है, जिस जमीन अथवा भूमि का अन्नादि खाते है उसे भी मातृभूमि कहते हैं। જમીન ભારત અને નેપાળ માં માતા તરીકે માનવામાં આવે છે, જે જમીન અથવા જમીનને ખાય છે તેને માતૃભૂમિ પણ કહેવામાં આવે છે. जन्म भूमि को भी मातृ भूमि कहते हैं। જન્મભૂમિને માતૃભૂમિ કહેવામાં આવે છે. कुछ यूरोपीय देशों में मातृ भूमि को पितृ भूमि कहते हैं। કેટલાક યુરોપિયન દેશોમાં, "માતૃભૂમિ" ને "પિતૃ જમીન" કહેવામાં આવે છે. विश्व के कई जगहों में गृह भूमि भी कहते है। વિશ્વના ઘણા સ્થળોએ, 'ઘરની જમીન' પણ કહેવામાં આવે છે.

Similar questions