Hindi, asked by afzaalmalik685, 1 year ago

Mati ki Murti kis Vidha ki Rachna hai ​

Answers

Answered by suskumari135
3

रामवृक्ष बेनीपुरी  (Ramvriksha Benipuri)

Explanation:

रामवृक्ष बेनीपुरी  

रामवृक्ष बेनीपुरी (1899-1968) एक हिंदी निबंधकार थे।

उनकी कल्पना भारत के बिहार प्रांत के बेनीपुर नामक एक छोटे से शहर में की गई थी।

वह भारत की स्वतंत्रता के लिए जूझने के लिए नौ साल जेल में रहे थे।

रामबृक्ष बेनीपुरी बिहार के मुजफ्फरपुर से थे और भारतीय अवसर विकास में गतिशील हिस्सा लिया।

इसके अलावा वे हिंदी साहित्य के लेखक थे और 1929 में युवक जैसे कुछ पत्र-पत्रिकाओं की शुरुआत की और ब्रिटिश दिशानिर्देश से देशभक्ति और अवसर की संभावना को फैलाने के लिए अलग-अलग योगदान दिया।

Similar questions