Hindi, asked by lara2000, 1 year ago

matrabhumi pr sankat aa jaye to matrabhumi ko ubarne mein ek sajag nagrik ke kya kartavya hona chahiye?​


Anonymous: ___k off
erivjeorijolk: ___k off all moderators

Answers

Answered by manishajha93
17

मातृभूमि पर संकट आ जाए तो एक सजग नागरिक का कर्तव्य यही है कि वह मातृभूमि को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है और वह मातृभूमि को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा और भले ही उसके लिए अपने प्राणों का बलिदान भी सुना देना परंतु मातृभूमि को बचाना ही एक सजग नागरिक का सबसे बड़ा कर्तव्य हे मातृभूमि को बचाने के लिए दिया गया बलिदान भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है मातृभूमि की रक्षा कर लिए तो लोग अपने प्राणों का बलिदान बिना कुछ सोचे समझे दे देते हैं क्योंकि मातृभूमि से ही हमारी सारी जरूरतें पूरी होती है और इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य तथा हमारा फर्ज है एक सजग नागरिक अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए हर प्रयास करेगा चाहे उसके लिए उसे अपने आज ही चुना देने पर पढ़े एक सजग नागरिक एक सच्चा देशभक्त अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए अपने प्राणों की चिंता नहीं करते अथवा जरूरत पड़ने पर ले मातृभूमि के लिए शहीद हो जाने को भी अपना सौभाग्य मानते हैं क्योंकि मैं यही सोचते हैं कि मातृभूमि के लिए दिया गया बलिदान बलिदान नहीं बल्कि मातृभूमि की रक्षा करना है एक सजग नागरिक मातृभूमि की रक्षा करना चाहिए ना कि चुपचाप घर में बैठे-बैठे कुछ होने का इंतजार करना चाहिए क्योंकि कहते हैं कि आजादी स्वयं नहीं मिलती बल्कि हासिल करनी पड़ती है और मातृभूमि की रक्षा भी स्वयं ही नहीं हो सकती बल्कि करनी पड़ेगी जब जब जरूरत पड़ेगी तब तक एक सजग नागरिक का कर्तव्य है कि वे अपनी मातृभूमि की रक्षा करें

hope it will help you please mark as brainliest☺☺☺☺


lara2000: can u plz answer it in 200-250 words
manishajha93: i can try
lara2000: ok
Similar questions