Maulik Kahani Kash Main Apne Shikshak Ki Baat mein nahi hoti
Answers
Answered by
1
Answer:
मोहन पढ़ाई में शुरू से ही बहुत अच्छा था | मोहन रोज़ स्कूल जाता था वह कभी भी छुट्टी नहीं लेता था | मोहन के माता-पिता भी बहुत खुश थे | मोहन विज्ञान के विषय में बहुत अच्छा था , कक्षा में सबसे तेज़ था | शिक्षक भी मोहन की बहुत तारीफ और प्यार करते थे | पढ़ाई के साथ-साथ वह खेल-कूद में बहुत अच्छा था | शिक्षक उसे कहते थे तुम अपना भविष्य विज्ञान में बनाना इसमें तुम बहुत आगे जाओगे |लेकिन मोहन ने शिक्षक की बात नहीं सुनी और खेल के विषय में चला गया| आगे चल कर मोहन को किसी कारण खेलों में लिया नहीं गया | उस समय उसको यह बात याद आई काश मैंने अपने शिक्षक की बात मानी होती, और मैं आज अपने विषय में अपना भविष्य बनाता है |
Similar questions