Hindi, asked by daudc71441, 10 months ago

Maulik srijanMaulik Srijan ( Santo ke Vachan samaj parivartan me sahayak hote hai )

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

ग्वालियर| संतों के वचन समाज के लिए धरोहर हैं। राजा, रंक, संत सभी को इस दुनिया से जाना है। लेकिन संत के वचन सदियों तक मानव समाज का मार्गदर्शन करते रहते हैं।

यह बात राष्ट्रसंत विहर्ष सागर ने शनिवार को लोहामंडी के श्री दिगंबर जैन लाला गोकुल मंदिर में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा संसारी जन अपनी वसीयत अपने परिजन के लिए लिख कर जाता है। वहीं संत अपनी नसीहतें पूरे समाज को दे जाता है। जिससे जन कल्याण होता है। आजकल घरों में बड़ी मुश्किल से शास्त्र की किताबें मिलती हैं। जबकि हमें नियमित शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए। इससे ही जीवन का कल्याण होगा।

Similar questions