may 2019 Mein hone wale Chunav aur uske parinaam batate Hue Videsh Mein Rehne wale Apne Mitra ya Sakhi ko Patra likhiye
Answers
मई 2019 में हुये चुनाव और उसका परिणाम बताते हुये विदेश में रहने वाले मित्र या सखी को पत्र
दिनांक – 25 मई 2019
प्रिय दामिनी,
खुश रहो
जब से तुम अमेरिका गयी हो, मेरे जीवन में एक अच्छी सखी की कमी हो गई। तुम्हारी याद बहुत आती है। मुझे मालुम है कि तुम्हारे पिता को वहाँ स्थायी नौकरी मिल गयी है, इसलिये तुम अब हमेशा के लिये वहीं सेटल हो चुकी हो। भले ही तुम अब विदेश में रहो पर अपने देश से जुड़े रहना और अपनी जड़ों को मत भूलना।
शायद वहाँ अमेरिका में तुम्हें यहाँ भारत की खबरें नही मालुम पड़ पाती हों, इसलिये मैं तुम्हें समय-समय पर यहाँ की खबरे बताती रहूंगी। अभी अप्रेल-मई में ही भारत की लोकसभा के लिये चुनाव सम्पन्न हुये। 23 मई को उसका परिणाम आया। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA ) ने एकदम स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया। एनडीए को 353 सीटें मिलीं। अकेली बीजेपी को ही बहुमत से ज्यादा कुल 303 सीटें मिलीं। कांग्रेस की अगुआई वाला यूपीए (UPA) बुरी तरह हारा, और कांग्रेस को मात्र 52 सीटें ही मिलीं। बीजेपी के नरेन्द्र मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। अगले साल अमेरिका में चुनाव होंगे, तो तुम मुझे वहां के चुनाव के बारे पत्र में लिखना। मैं तुम्हे समय-समय अपने देश की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताती रहूंगी ताकि तुम अपने देश को भूल न जाओ।
बाकी फिर कभी....
तुम्हारी सखी...
नेहा
पश्चिम विहार, दिल्ली