Hindi, asked by anilyadav16091972, 6 months ago

Mayan ka sambandh kisse
hai

Answers

Answered by Rameshjangid
0

पूरा प्रश्न : म्यान का संबंध किससे है?

a.)तलवार से

b.)जाति से

c.)ज्ञान से

d.)मोल से

उत्तर : म्यान का संबंध - a.) तलवार से

  • म्यान वह कोष है जिसमें तलवार, कटार आदि को रखा जाता है l
  • इसका उपयोग सामान्य तौर पर तलवार को रखने में ही किया जाता है l
  • कबीरदास के अनुसार म्यान का कोई महत्व नहीं है चाहे वह कितना ही सुंदर हो क्योंकि लोग हमेशा मुख्य वस्तु को ही महत्व देते हैं l
  • जिस म्यान में तलवार रखी जाती है l उस म्यान का कोई महत्व नहीं है l लोग म्यान की सुंदरता को ना देखकर केवल तलवार की धार को ही देखकर उसे खरीदते हैं l

अन्य विकल्पों की जानकारी -

b.)जाति से - म्यान का जाति से कोई संबंध नहीं है l जाति का अर्थ एक समुदाय से है l

c.)ज्ञान से - म्यान का ज्ञान से भी कोई संबंध नहीं है l ज्ञान सुरक्षित रखने वाली नहीं अपितु सभी को बांटने वाली वस्तु है l

d.)मोल से - म्यान का मूल भाव से भी कोई संबंध नहीं है l

For more questions

https://brainly.in/question/47704372

https://brainly.in/question/3194318

#SPJ1

Similar questions