Mayur ka varn viched
Answers
Answer:
म् + अ + य् + ऊ+ र् +अ
l think it would be helpful
Mayur ka varn viched
मयूर का वर्ण-विच्छेद क्या होगा ?
मयूर वर्ण विच्छेद नीचे दिया गया है ।
मयूर : म् + य् + ऊ + र् + अ
व्याख्या :
किसी शब्द को उसके हिज्जों (spelling) में पृथक कर देना वर्ण-विच्छेद कहलाता है।
अर्थात किसी शब्द को उसमें प्रयुक्त किये जाने वाले व्यंजन और स्वर के रूप में अलग-अलग कर देना ही 'वर्ण-विच्छेद' कहलाता है।
वर्ण विच्छेद करते समय हमें स्वरों की मात्रा को पहचानना पड़ता है और उस मात्रा के स्थान पर उस स्वर को प्रयोग में किया जाता है। इसमें हम शब्द के स्वर और व्यंजन को अलग- अलग करते है. शब्द और समूह को अलग करने की प्रक्रिया को वर्ण विच्छेद कहते हैं।
दिये गये पृथक शब्दों को संयोजित करके उन्हे शब्द का रूप देना वर्ण-संयोजन कहलाता है।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/18541973?msp_srt_exp=6
म + उ + क् + अ + र् + र् + अ + र् + अ का वर्ण संयोजन क्या होगा ?
https://brainly.in/question/8491191
त्याग वर्ण विच्छेद क्या होगा ?