Physics, asked by saritasharma8100, 5 hours ago

MCQ Adaptation Pac Physical Science Class --X 1.ग्रीनहाउस गैस कौन सी है रिलखिथ मे? a) नाइट्रोजन b) ऑक्सीजन ८) नाइट्रस ऑक्साइड वा हाइपोजना​

Answers

Answered by Digvijaysinghhhhh
0

Answer:

यदि वातावरण में मौजूद 6 प्रमुख ग्रीनहाउस गैसों को देखें तो उनमें कार्बनडाइऑक्साइड ( co2), मीथेन ( ch4), नाइट्रस ऑक्साइड (No2), हाइड्रोफ्लूरोकार्बन (HFC), परफ्लूरोकार्बन (PFc), सल्फर हेक्साफ्लोराइड (Sf6) शामिल हैं।

ग्रीन हाउस गैसें ग्रह के वातावरण या जलवायु में परिवर्तन और अंततः भूमंडलीय ऊष्मीकरण के लिए उत्तरदायी होती हैं। इनमें सबसे ज्यादा उत्सर्जन कार्बन डाई आक्साइड, नाइट्रस आक्साइड, मीथेन, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, वाष्प, ओजोन आदि करती हैं। कार्बन डाई आक्साइड का उत्सर्जन पिछले 10 - 12 सालों में 40 गुणा बढ़ गया है।

i hope it's your helpfull

mark me brainlist

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ नाइट्रस ऑक्साइड

निम्नलिखित में से नाइट्रस ऑक्साइड एक ग्रीनहाउस गैस है।

ग्रीनहाउस गैसें वायुमंडल में भूमंडलीय ऊष्मीकरण यानि ग्लोबल वार्मिंग के लिये उत्तरदायी होती हैं, जिनमें कार्बनडाइ ऑक्साइड,  नाइट्रस आक्साइड, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, मीथेन, जलवाष्प, ओजोन आदि के नाम प्रमुख हैं।

ग्रीनहाउस गैसें वायुमंडल में ऊष्मा को रोक लेती हैं, सूर्य के प्रकाश के साथ आती है। ग्रीन हाउस गैसें पृथ्वी की सतह से उत्सर्जित होने वाली अवरक्त विकिरण का अवशोषण भी करती है और उसे वापस पृथ्वी की सतह पर भेजती है जिसके पृथ्वी और अधिक गर्म होती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions