Hindi, asked by shaikasifahamed758, 7 months ago

Me sadek bol ra hu niband on hindi

Answers

Answered by mittalraval580120
1

Explanation:

बात को बार-बार दोहराने से आप अपने अनुच्छेद को दिए गए सिमित शब्दों में पूरा नहीं कर पाएँगे और अपने सन्देश को लोगों तक नहीं पहुँचा पाएँगे।

बात को बार-बार दोहराने से आप अपने अनुच्छेद को दिए गए सिमित शब्दों में पूरा नहीं कर पाएँगे और अपने सन्देश को लोगों तक नहीं पहुँचा पाएँगे।भाषा सरल, स्पष्ट और प्रभावशाली होनी चाहिए। ताकि समीक्षक या पढ़ने वाला आपके अनुच्छेद से प्रभावित हो सके।

ऐसा इसलिए करना आवश्यक हो जाता है क्योंकि अनुच्छेद में शब्द सिमित होते हैं और हमें अनुच्छेद संक्षेप में लिखना होता है।)

अनुच्छेद लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए -अनुच्छेद अपने-आप में स्वतन्त्र और पूर्ण होते हैं। अनुच्छेद का मुख्य विचार या भाव की कुंजी या तो आरम्भ में रहती है या अन्त में। एक अच्छे अनुच्छेद-लेखन में मुख्य विचार अन्त में दिया जाता है।

दूसरे शब्दों में - किसी घटना, दृश्य अथवा विषय को संक्षिप्त (कम शब्दों में) किन्तु सारगर्भित (अर्थपूर्ण) ढंग से जिस लेखन-शैली में प्रस्तुत किया जाता है, उसे अनुच्छेद-लेखन कहते हैं।किसी एक भाव या विचार को व्यक्त करने के लिए लिखे गये सम्बद्ध और लघु वाक्य-समूह को अनुच्छेद-लेखन कहते हैं।

Answered by shrikantgaikwad23201
0

Explanation:

मैं एक ऐसा रास्ता हूं जो हर एक मुसाफिर को अपने मार्ग पर छोड़ता हूं मैं हर एक व्यक्ति को उसके घर छोड़ कर आ जाता हूं मैं हूं सड़क मेरा नाम सड़क है और आप प्रतिदिन प्रतिदिन मेरे ऊपर से अपने मार्ग को ना बोलते हुए गुजरते हैं मैं बहुत ही मजबूत हूं कि आप आप सब लोग मेरे ऊपर हर दिन गुजरे फिर भी मुझे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा मेरा काम बस इतना ही है कि प्रत्येक व्यक्ति को उसके उसके घर पर पहुंचा देना हर एक मुसाफिर को रास्ता दिखाना यही मेरा काम है इसलिए मुझे इस सड़क कहा जाता है मेरे और भी बहुत नाम है जैसे रास्ता रोड एक्सेट्रा मेरे ऊपर से हर रोज बहुत सारे वाहन गुजरते हैं वह भी अपने मार्ग ढूंढने में प्रयास करते हैं मैं कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ना चाहूंगा बस मैं आपसे इतनी विनती करता हूं चाहता हूं कि आप मेरे ऊपर कचरा ना फेंके मुझे स्वच्छ रखें तभी मैं आपके काम आ पाऊंगा मेरे ऊपर ज्यादा से ज्यादा कचरा होगा तो फिर बीमारियां बढ़ेंगी बीमार है बढ़ेंगी तो आप घर से बाहर नहीं निकाल पाएंगे इस इस दौरान जिसे कोरोना टीका है उस तरह आप बाहर नहीं निकल पा रहे सिर्फ अपनी गंदगी की वजह से हुआ है इसलिए मैं आपसे विनती करता हूं कि आप मुझ पर बिल्कुल भी गंदगी ना करें

mark meas brainalost

Similar questions