Hindi, asked by Raiyaan7488, 1 year ago

Meaning and Sentence of thotha chana baje ghana in hindi

Answers

Answered by simran108
68
Empty vessel much sound (without much knowledge)

कुछ लोगों की बातों से ऐसा लगता है कि थोथा चना बाजे घना।
Answered by bhatiamona
0

Meaning and Sentence of thotha chana baje ghana in hindi

थोथा चना बाजे घना एक मुहावरा है। जिसका अर्थ और वाक्य इस प्रकार होगा :

मुहावरा : थोथा चना बजे घना

अर्थ : बुद्धि कम होने पर भी अधिक बुद्धिमान होने का दिखावा करना। कम ज्ञान होने पर भी पंडित (ज्ञानी) होने का दिखावा करना।

वाक्य प्रयोग : बृजेश केवल 10वीं पास है लेकिन खुद को ऐसा दिखाता है कि जैसे बहुत बड़ा इंजीनियर हो, थोडा चना बजे घना।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।

मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।

मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/17732590

बखान करना का अर्थ और वाक्य प्रयोग ?

https://brainly.in/question/15462244?msp_srt_exp=5

'सिंहासन खाली करना' मुहावरे का अर्थ ?

Similar questions