meaning of आहूतवान्।।।
Answers
Answered by
0
आहुतवान् का अर्थ है लघुव्रत। जैन धर्म के अनुसार श्रावक, अणुव्रतों का पालन करते हैं। 'महाव्रत' साधुओं के लिए बनाए जाते हैं। यही अणुव्रत और महाव्रत में अंतर है, अन्यथा दोनों समान हैं। अणुव्रत इसलिए कहे जाते हैं कि साधुओं के महाव्रतों की अपेक्षा वे लघु होते हैं। महाव्रतों में सर्वत्याग की अपेक्षा रखते हुए सूक्ष्मता के साथ व्रतों का पालन होता है, जबकि अणु व्रतों का स्थूलता से पालन किया जाता है।
मुझे आशा है कि आपको मेरा उत्तर अच्छा लगा होगा। यदि आपको मेरा उत्तर अच्छा लगा हो तो कृपया मेरे उत्तर को Brainliest मार्क करें एवं मुझे फॉलो करें।
धन्यवाद।
आपका दिन मंगल हो।
Similar questions