Hindi, asked by luqmaanahmedsayeed, 4 months ago

meaning of अनुस्वार Hindi grammer​

Answers

Answered by ShreyaSS123
1

Explanation:

अनुस्वार स्वर के बाद आने वाला व्यंजन है। इसकी ध्वनि नाक से निकलती है। हिंदी भाषा में बिंदु अनुस्वार (ं) का प्रयोग विभिन्न जगहों पर होता है। ... जिन शब्दों में अनुस्वार के बाद य, र, ल, व, ह आये तो वहाँ अनुस्वार अपने मूल रूप में ही रहता है।


luqmaanahmedsayeed: thank you
ShreyaSS123: most welcome
Answered by sejalkk18
1

Answer:

अनुस्वार का शाब्दिक अर्थ है - अनु + स्वर अर्थात स्वर के बाद आने वाला।

दूसरे शब्दों में - अनुस्वार स्वर के बाद आने वाला व्यञ्जन है। इसकी ध्वनि नाक से निकलती है। हिंदी भाषा की लिपि में अनुस्वार का चिह्न बिंदु (.) के रूप में विभिन्न जगहों पर प्रयोग किया जाता है।

Explanation:

अनुस्वार का प्रयोग

अनुस्वार (ं) का प्रयोग पंचम वर्णों (ङ, ञ, ण, न, म ये पंचाक्षर कहलाए जाते हैं) के स्थान पर किया जाता है।

जैसे -

गङ्गा = गंगा

चञ्चल = चंचल

डण्डा = डंडा

गन्दा = गंदा

कम्पन = कंपन

अब हम ये तो जान गए हैं कि अनुस्वार (ं) का प्रयोग पंचम वर्णों (ङ, ञ, ण, न, म) के स्थान पर किया जाता है। परन्तु ऊपर दिए गए उदाहरणों में आप देख सकते हैं कि प्रत्येक पंचाक्षर के स्थान पर (ं) अनुस्वार का प्रयोग एक समान है। ऐसे में हमें कैसे पता चले कि कौन सा अनुस्वार (ं) किस पंचाक्षर का उच्चारण कर रहा है? इसके लिए एक नियम को जानना अति आवश्यक है।


luqmaanahmedsayeed: thank for the answer
Similar questions