Hindi, asked by hjnnb6170, 9 months ago

Meaning of internet ek sanchar kranti

Answers

Answered by ZzyetozWolFF
11

Answer:

इंटरनेट एक संचार क्रांति का मतलब है की इंटरनेट हमारे अतीत से लेकर अब तक एक संचारक के रूप में देखा गया है . कही न कही इस बाहूत ही महान वास्तु का अपने जीवन में दूसरो से बात करने और मिलने जुलने के लिए प्रयोग किये है . अगर इसे अंग्रेजी में विस्तार दिया जाये तो इसका मतलब है *कम्युनिकेशन रेवोलुशन |*

Explanation:

इंटरनेट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण तत्व साबित हुआ है। इंटरनेट एक संचार क्रांति है। संचार का अर्थ सूचना फैलाना है। या कहने के बजाय - सभी के बीच संवाद करने का एक बेहतर तरीका। एक इंटरनेट पहले से ही संचार की क्रांति साबित हुआ है। आज हम अपने प्रियजनों से बहुत स्वस्थ रूप से जुड़े हुए हैं, पूरा हिस्सा हमारे पास मौजूद इंटरनेट सुविधाओं के लिए जाता है।

Answered by weirdwitch
3

hope this helps you

thank u

Similar questions