meaning of pro verbwith sentence jaan musibat mein hona,khun ka goont peena
Answers
Answered by
51
1. किसी परेशानी में फंसना - अरे क्या बताऊँ, राम को घर बुलाकर मैंने अपनी जान मुसीबत में डाल लि है.
2. अपने गुस्से को दबाकर रह जाना - उसने मेरा अपमान किया लेकिन फिर भी मैं खून का घूँट पीकर रह गया.
2. अपने गुस्से को दबाकर रह जाना - उसने मेरा अपमान किया लेकिन फिर भी मैं खून का घूँट पीकर रह गया.
Answered by
7
Proverb :- अर्थात ' कहावत '।
1) जान मुसीबत में होना
• यह एक कहावत ( poverb ) है ।
• ' जान मुसीबत में होना ' अर्थात् ख़तरे की
घंटी । सरल शब्दों में कहें तो समस्या को मोल
लेना ( अर्थात् मुसीबत में होना ) ।
• उदाहरण कुछ इस प्रकार है :-
फौजियों ने ' जान मुसीबत में होने के बावजूद
' उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों की मदद की।
2) खून का घूंट पीना
• यह भी एक कहावत ( poverb ) है
• खून का घूंट पीना अर्थात् क्रोध को पीना ।
सरल शब्दों में कहें तो क्रोध को अपने मन में
दबा लेना , उसे जाहिर न करना।
• उदाहरण कुछ इस प्रकार है :-
अन्नू बहुत क्रोधित थी , परन्तु उसने सबके
सामने खून का घूंट पी लिया ।
Similar questions