Hindi, asked by um3andes4ahachittru, 1 year ago

Meaning of swarg bana sakte hai

Answers

Answered by poojan
3
It means "can make into heaven"

hope you asked the meaning of given line
Answered by jayathakur3939
1

"स्वर्ग बना सकते है"

यह कविता "श्री रामधारी सिंह दिनकर" जी द्वारा लिखी गई है। यह एक तुलनात्मक कविता है क्योंकि प्रस्तुत कविता में कवि ने अपने देश की तुलना स्वर्ग से किया है। कवि का मानना है कि हम सभी का जन्म समान रूप से हुआ है ।ईश्वर ने हमें एक तरह से बनाया है और साथ ही इस धरती ,वायु ,प्रकाश, पेड़-पौधों आदि का उपयोग करने के लिए भी दिए हैं

परन्तु मनुष्यों में लोभ लालच इतना हो बढ़ गया है कि वह इस धरती पर अपना कब्जा जमा रहे और समाज में अन्याय को जन्म दे रहे हैं। हमारे देश में किसी प्रकार की भाषा ,धर्म ,जाति ,रंग आदि के नाम पर कोई भेद -भाव न हो इस बात पर कवि ज़ोर देते हैं। सभी देशवासियों को न्यायोचित सुख मिले ।सभी का समान अधिकार हो | किसी प्रकार का संघर्ष या दंगे न हो कवि कहते  हैं।

कवि के अनुसार आदर और प्रेम के आधार पर हम इस देश व सारी धरती को स्वर्ग के समान बना सकते हैं , क्योंकि बदलाव हम ही ला सकते हैं।

Similar questions