Hindi, asked by MohammedAamir6033, 11 months ago

Meaning of the chapter sudama charit

Answers

Answered by BHERE
2

इस पाठ में सुदामा बहुत गरीब है । उनकी पत्नी ने उन्हे श्री कृष्ण (उनके मित्र) से मुलाकात कर मदद मांगने को कहा । सुदामा श्री कृष्ण से मिलते हैं। श्री कृष्ण उनकी स्थिति देखकर बहुत दुखी होते हैं। जब श्री कृष्ण ने उन्हे बिना कुछ दिए बिना ही विदा कर दिया, तो वो श्री कृष्ण के बारे मे बला बुरा सोचने लगे , लेकिन जब वे अपने गांव पहुंचे, वे अपनी झोपडी नही खोज पाये ।अपनी झोपडी के स्थान पर उन्हे एक बडा सोने का महल दिखाई दे रहा था ।उन्होंने गांव मे अपने घर के विषय मे सबसे पूछा ।आखिर में उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चो को अच्छे कपङो व सोने के आभूषणो मे देखा ।सुदामा ने श्री कृष्ण को मन ही मन धन्यवाद दिया एवं भगवान से प्रार्थना की कि वे ऐसा मित्र सभी को दें।

सार---"सच्चे मित्र की पहचान केवल मुसीबत के समय होती है ।"

Similar questions