Art, asked by sandipsen786, 3 months ago

meaning
सर्वनाम definition in hindi

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

Definition of Pronoun in Hindi - सर्वनाम की परिभाषा or उदाहरण - सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं जो पूर्वापर संबंध के कारण किसी भी संज्ञा के बदले में आता है, जैसे- मैं (बोलनेवाला), तू (सुननेवाला), यह (निकट-वर्ती वस्तु), वह (दूरवर्ती वस्तु), इत्यादि।

Explanation:

HOPE IT LIKE U

Answered by swayamprava12
9

प्रश्न:

  • सर्वनाम का अर्थ क्या है?

उत्तर:

  • संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले शब्द को सर्वनाम कहलाते है।

और कुछ जानने के लिए:-

☞सर्वनाम के निम्नलिखित छह भेद होते है:

१) पुरुषवाचक सर्वनाम

२) निश्चयवाचक संज्ञा

३) अनिश्चयवाचक संज्ञा

४) संबंधवाचक संज्ञा

५) प्रश्नवाचक संज्ञा

६) निजवाचक संज्ञा

१) पुरुषवाचक सर्वनाम:-

☞बोलने वाले, सुनने वाले तथा जिसके विषय में बात होती है, उनके लिए प्रयोग लिए जाने वाले सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते है।

पुरुषवाचक सर्वनाम निम्नलिखित तीन प्रकार होते है:

(क) उत्तम पुरुष = मैं, हम, हमारा, मुझे, मेरा, आदि।

(ख) मध्यम पुरुष = तू, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, आदि।

(ग) अन्य पुरुष = वह, उस, उसका, उन, उनका, उनके, आदि।

(क) उत्तम पुरुष:-

☞इस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता अथवा लेखक अपने लिए करता है; जैसे--

● बड़ों का आदर करना हमारा कर्तव्य है।

● यह यंत्र मैंने बनाया है।

● मुझे तुम्हारी कुर्सी चाहिए।

●बारिश में हमारी पस्तकें भीग गईं।

(ख) मध्यम पुरुष:-

☞इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग सुनने वाले (श्रोता) के लिए किया जाता है; जैसे--

● तुम इधर बैठो।

● आरती को तुमसे कुछ काम है।

● तुम्हारे भैया कहाँ जा रहे हैं?

● क्या तुमने गृहकार्य नहीं किया?

(ग) अन्य पुरुष:-

☞इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग वक्ता ता श्रोता किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है; जैसे--

● वह कल नहीं खेला।

● उन्होंने सबको खूब हँसाया।

● वे चित्र बना रहे है।

● इनसे कहिए, अपने घर जाएँ।

२) निश्चयवाचक सर्वनाम:-

जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत करते हैं, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता है।

३) अनिश्चयवाचक सर्वनाम:-

☞जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है।

४) संबंधवाचक सर्वनाम:-

☞जो सर्वनाम शब्द वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा या सर्वनाम। के बीच संबंध बताते हैं, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।

५) प्रश्नवाचक सर्वनाम:-

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग पूछने के लिए किया जाता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

६) निजवाचक सर्वनाम:-

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कर्ता के साथ अपनेपन का ज्ञान कराने के लिए किया जाता है, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते है।

सर्वनामों की रूप-रचना

संज्ञा शब्दों की भांति ही सर्वनाम शब्दों की भी रूप-रचना होती है। सर्वनाम शब्दों के प्रयोग के समय जब इनमें कारक-चिह्नों का प्रयोग करते हैं,। तो इनके रूप में परिवर्तन आ जाता है।

(आत्ताचेमंट को देखे⬆️⬆️⬆️)

आशा है कि ये उत्तर मददकर बने।

Attachments:
Similar questions