Media ki Hamare Jeevan mein Ghuspait - essay in hindi
Answers
Answered by
3
मीडिया ने जब पहली बार काम शुरू किया तो प्रिंट मीडिया आया। इसका मतलब, समाचार पत्र समाचार पत्र के इतिहास के बारे में यहाँ जानें। समाचार पत्रों के द्वारा लोग अपनी बात या, देश विदेश की जरुरी जानकारी उसमें छापने लगे। इसके द्वारा एक साथ बहुत से लोगों तक, बहुत कम समय में जानकारी जाने लगी। इसके बाद आया रेडियो, जिसके द्वारा हम गाने, विविध जानकारी एवं समाचार को सुन सकते थे। रेडियो के इतिहास के बारे में यहाँ पढ़ें। रेडियो की फ्रीक्वेंसी सेट कर, ये गाँव-गाँव शहर पहुँचने लगा, इसके द्वारा और भी जल्दी जानकारी मिलने लगी. इसके बाद मीडिया के क्षेत्र में क्रांति लाई टीवी ने. भारत में दूरदर्शन चैनल के साथ सभी के घर में टीवी आई. टीवी में मनोरंजन के लिए बहुत से सीरियल, ज्ञान वर्धक बातें आती थी, इसके साथ ही इसमें समाचार का प्रसारण होने लगा। इसमें किसी भी कार्यक्रम को सुनने के साथ साथ हम देख भी सकते थे। उस समय मीडिया चैनल के नाम पर सिर्फ दूरदर्शन था। दूरदर्शन की पुरानी यादों के बारे में यहाँ पढ़ें। ये दिन में 2 बार 10-15 min के लिए ही आता था, जिसमें देश-विदेश की जरुरी बातों को ही कवर किया जाता था।मीडिया एक ऐसा जरिया है। जिसके द्वारा देश विदेश की जानकारी, डाटा को एक साथ लाखों लोगों तक पहुँचाया जाता है। पहले लोग अपनी बात दूसरों तक पहुँचाने के लिए, डांस, गाने, नाटक का प्रयोग करते थे। जिससे वे बात दूसरों तक पहुंचा सकें। समय के साथ इसमें बदलाव आया और इसकी जगह प्रिंट मीडिया, फिर मास मीडिया, और अब सोशल मीडिया के द्वारा लोग अपनी बात सबके सामने रखते है। मीडिया संचार का एक बहुत आसान और मजबूत तरीका है। आजकल मीडिया के सबसे आसान तरीके है। रेडियो, टीवी, न्यूज़पेपर एवं इन्टरनेट। मीडिया का हमारी सोसाइटी में एक अहम स्थान है।
लोकल न्यूज़, टीवी सितारे, राजनेता के लिए पेपर मीडिया ही कार्य करता था, उसी में इन सभी के बारे में विस्तार से पढ़ा जा सकता था. समय के साथ टीवी में चैनल बढे, लोगों का रुझान बढ़ा, जिसके साथ इसमें समाचार के लिए अलग से चैनल बना दिए गए, जिसमें 24 घंटे न्यूज़ आने लगी. अब गानों के लिए अलग चैनल, फिल्मो के लिए अलग चैनल, धार्मिक चैनल, बच्चों के लिए चैनल, हर भाषा के अलग चैनल, कॉमेडी सीरियल के लिए चैनल आ गए है. इसके साथ ही अब तो ये मीडिया वाले अपने पुराने सीरियल को वापस टेलीकास्ट करने के लिए, एक नया चैनल ही बना देते है. इस तरह मीडिया का विस्तार होते चला गया, और मीडिया नाम का जाल देश, समाज में फ़ैल गया. इस तरह टीवी पर आने वाले मीडिया को मास मीडिया नाम मिला. मीडिया का सकारात्मक प्रभाव और फायदे (Media Advantages) –मीडिया का सबसे बड़ा साधन आज के समय में टेलीविज़न है. टीवी में आज जितने मनोरंजन के चैनल है, उतने ही या उससे भी ज्यादा समाचार चैनल है.मीडिया के द्वारा लोगों को शिक्षा मिलती है, वे टीवी, रेडियो प्रोग्राम के द्वारा स्वास्थ्य, वातावरण, दूसरी अन्य जानकारी को जान पाते है.मीडिया के द्वारा लोगों को अपना टैलेंट पूरी दुनिया में सबके सामने रखने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिला.बच्चों का ज्ञान बढ़ता है. बच्चे डिस्कवरी जैसे चैनल, क्विज प्रोग्राम के द्वारा बहुत कुछ सीखते है.रेडियो भी एक अच्छा माध्यम है, इसके द्वारा कही पर भी रहकर जानकारी मिल जाती है. आजकल मोबाइल में भी रेडियो, एफ़एम् की सुविधा मौजूद रहती है.मीडिया के द्वारा विज्ञापन कंपनी के उन्नति के रास्ते खुल गए. जैसे ही मीडिया आई, उसके पीछे पीछे अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए, उन्हें अच्छा माध्यम मिल गया. विज्ञापन के द्वारा अलग अलग तरह के समान के बारे में लोगों को जानकारी मिलती है, जिससे इसकी बिक्री भी अधिक होती है.
लोकल न्यूज़, टीवी सितारे, राजनेता के लिए पेपर मीडिया ही कार्य करता था, उसी में इन सभी के बारे में विस्तार से पढ़ा जा सकता था. समय के साथ टीवी में चैनल बढे, लोगों का रुझान बढ़ा, जिसके साथ इसमें समाचार के लिए अलग से चैनल बना दिए गए, जिसमें 24 घंटे न्यूज़ आने लगी. अब गानों के लिए अलग चैनल, फिल्मो के लिए अलग चैनल, धार्मिक चैनल, बच्चों के लिए चैनल, हर भाषा के अलग चैनल, कॉमेडी सीरियल के लिए चैनल आ गए है. इसके साथ ही अब तो ये मीडिया वाले अपने पुराने सीरियल को वापस टेलीकास्ट करने के लिए, एक नया चैनल ही बना देते है. इस तरह मीडिया का विस्तार होते चला गया, और मीडिया नाम का जाल देश, समाज में फ़ैल गया. इस तरह टीवी पर आने वाले मीडिया को मास मीडिया नाम मिला. मीडिया का सकारात्मक प्रभाव और फायदे (Media Advantages) –मीडिया का सबसे बड़ा साधन आज के समय में टेलीविज़न है. टीवी में आज जितने मनोरंजन के चैनल है, उतने ही या उससे भी ज्यादा समाचार चैनल है.मीडिया के द्वारा लोगों को शिक्षा मिलती है, वे टीवी, रेडियो प्रोग्राम के द्वारा स्वास्थ्य, वातावरण, दूसरी अन्य जानकारी को जान पाते है.मीडिया के द्वारा लोगों को अपना टैलेंट पूरी दुनिया में सबके सामने रखने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिला.बच्चों का ज्ञान बढ़ता है. बच्चे डिस्कवरी जैसे चैनल, क्विज प्रोग्राम के द्वारा बहुत कुछ सीखते है.रेडियो भी एक अच्छा माध्यम है, इसके द्वारा कही पर भी रहकर जानकारी मिल जाती है. आजकल मोबाइल में भी रेडियो, एफ़एम् की सुविधा मौजूद रहती है.मीडिया के द्वारा विज्ञापन कंपनी के उन्नति के रास्ते खुल गए. जैसे ही मीडिया आई, उसके पीछे पीछे अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए, उन्हें अच्छा माध्यम मिल गया. विज्ञापन के द्वारा अलग अलग तरह के समान के बारे में लोगों को जानकारी मिलती है, जिससे इसकी बिक्री भी अधिक होती है.
Similar questions