Hindi, asked by bhumika6027, 1 year ago

medical college mein Pravesh Lene par Pita aur Putra ke beech samvad likhiye in Hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
3

Answer:

पिता : पुत्र आज मैं बहुत खुश हूँ |

पुत्र : मैं भी पिता जी , आज मैंने अपने सपने को पूरा करने का पहला मंजिल को पर कर लिया है |

पिता : तुमने आज सर गर्व से ऊँचा कर दिया मेडिकल कॉलेज में प्रथम स्थान पर प्रवेश ले कर |

पुत्र : यह सब आपके आशीर्वाद के बिना मुमकिन नहीं था |

पिता : पुत्र तो यह तो हमेशा बच्चों के साथ  होता है , मैं जानता हूँ तुमने बहुत मेहनत की है|

पुत्र : पिता जी मेहनत के पीछे आपका हाथ आपने हर पल मेरा साथ दिया है |

पिता : तुम्हारे दोस्त भी साथ में ?

पुत्र : हां जी पिता जी मेरे सबसे करीब दोस्त हम दोनों को एक ही कॉलेज में प्रवेश मिल गया है |  

पिता : बहुत अच्छी बात है , ध्यान रखना आगे भी मन लगा कर मेहनत करनी है |

पुत्र : हां जी पिता जी डॉक्टर बनाना मेरा लक्ष्य है मैं इसे पूरा कर ही रहूंगा |

Similar questions