Hindi, asked by Gksc, 1 year ago

Meera bai ke jivan se judi 2 ghatna in hindi

Answers

Answered by Abhi9639
23
1.राजस्थान के मेड़ता में 1498 ईस्वी को मीराबाई का जन्म हुआ था। उनके पिता मेड़ता के राजा थे। कहते हैं कि जब मीराबाई बहुत छोटी थी तो उनकी मां ने श्रीकृष्ण को यूं ही उनका दूल्हा बता दिया।


2.मीराबाई का विवाह सन् 1516 में राणा सांगा के पुत्र और मेवाड़ के राजकुमार भोजराज के साथ हुआ। मीरा के पति भोजराज एक संघर्ष में सन् 1518 में जख्मी हो गए और सन् 1521 में उनकी मृत्यु हो


Gksc: Thank you
Gksc: Plzz kya aap 1 point aur detail mai explain kar sakte hoo its a request
Gksc: plzzz mujhe project submit karna hai monday koo
Gksc: plzzz help
Answered by Priatouri
6

मीराबाई जी का जन्म 1573ई. में हुआ था मेरा भाई जी का जन्म मारवाड़ के कूडकी ग्राम में हुआ था मीराबाई बचपन से ही कृष्ण की भक्ति में लीन थी।मीराबाई मंदिर में जाकर मौजूद कृष्ण भक्तों के सामने कृष्ण जी की मूर्ति के आगे नाचती थी यह सब मीराबाई के परिवार वालों को अच्छा नहीं लगता था मीराबाई की जीवन से जुड़ी दो घटनाएं निम्नलिखित प्रकार से है।

1.मीराबाई जी की माता ने बचपन में ही खेल खेल में कृष्ण भगवान की मूर्ति से मीराबाई का विवाह करवा दिया था तभी से मीराबाई कृष्ण जी को अपना सब कुछ मानने लगी थी

2.मीराबाई की मृत्यु कृष्ण भक्ति करते-करते ही हुई थी 1630 में द्वारका में कृष्ण भक्ति करते-करते मीराबाई कृष्ण की मूर्ति में समा गई थी

Similar questions