Hindi, asked by jagwanilata4951, 1 year ago

Meera ke prabhu sada sahai meaning

Answers

Answered by bhedadd
5

Answer:

  • मीरा के प्रभु सदा सहाई भजन का मतलब हैं, भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तो की हमेंशा सहाय करते हैं। जैसे की मीराबाई भगवान कृष्ण की बहोत अच्छी भक्त थी तो बदलेमे भगवान कृष्ण ने भी मीराबाई की कई मोको पर मदद करके अपने अस्तित्व को बया किया था।
  • जैसे मीराबाई ने भगवान कृष्ण का नाम ले कर ज़हर तक पि लिया था। तब भी भगवान कृष्ण ने मीराबाई की सहाई की थी।
Answered by Anonymous
0

Answer:

Meera ke Prabhu sada sahati

Explanation:

उपरोक्त पंक्ति में बताया गया है कि मीराबाई के प्रभु सदा सभी कि मदद करते हैं।

मीराबाई बचपन से ही केवल प्रभु श्री कृष्ण की ही पूजा करती थी।वो उन्हें अपना पति मानती थी।हालांकि बड़े होने पर मीराबाई का विवाह राणा संगा से हुआ मगर तब भी मीराबाई श्री की पूजा करती रहती।

भगवान श्री कृष्ण ने भी सदा मीराबाई की सहायता करी।इसीलिए मीराबाई कहती थी कि जो भी व्यक्ति श्री की आराधना करता है श्री कृष्ण उसकी सहायता ज़रूर करते है।

Similar questions