Hindi, asked by Vishalsamant3700, 1 year ago

Meera Magan bhai hindi chapter full story

Answers

Answered by Obaidnasim
4
संत मीरा बाई

मीरा बाई (१४९८-१५४७) एक संत कवि और गायक थीं । उनका नाम भक्ति धारा के मुख्य संत भक्तों में आता है। मीरा का जन्म राजस्थान के मेरटा शहर नज़दीक गाँव कुड़की में हुआ । बचपन में मीरा अपने पिता जी की कृष्ण भक्ति से बहुत प्रभावित हुईं । उनकी शादी राणा सांगा के बड़े पुत्र भोज राज के साथ हुई । मीरा इस शादी से ख़ुश नहीं थीं क्योंकि वह कृष्ण को ही अपना सब कुछ मानती थीं। भोज राज १५२७ में लड़ाई में मारे गए। उसके बाद उसको अपने ससुराल परिवार में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनके गुरू संत रविदास जी थे। उन की रचनायें हैं-बरसी का मायरा, गीत गोविन्द टीका, राग गोविन्द और राग सोरठ के पद ।

पदावली (भाग १)-अ से उ संत मीरा बाई

पदावली (भाग २)-क से घ संत मीरा बाई

पदावली (भाग ३)-च से ण संत मीरा बाई

पदावली (भाग ४)-त से न संत मीरा बाई

पदावली (भाग ५)-प से भ संत मीरा बाई

पदावली (भाग ६)-म संत मीरा बाई

पदावली (भाग ७)-य से श संत मीरा बाई

पदावली (भाग ८)-स संत मीरा बाई

पदावली (भाग ९)-ह संत मीरा बाई

Answered by devlaltudu116
0

Explanation:

मेरा किस का गुणगान कर रही है

Similar questions