Hindi, asked by bhatias4960, 1 year ago

Megh aae bade ban than ke sanwar ke kon sa alankar hai?

Answers

Answered by Anonymous
61
पूरी कविता में मानवीकरण अलंकार का प्रयोग हुआ है ।

मेघ आये बड़ी ही अच्छी कविता है । मेघ आये में प्राकृतिक सौन्द्रिय प्रकट किया गया है । इसमें बदलो को दामाद प्रतीत किया गया है । मेघों के आने से हवाएं मस्ती से चलने लगती है । घरो के खिड़की दरवाजे खुलने लगे है ।

ऐसा प्रकट हो रहा है मानो सभी अथिति को देखने के लिए किवाड़ खोल रहे है । आंधी ऐसे जोर से चल रही है जैसे गाँव की युवतियाँ घागरा उठाए तेज से दौड़ रही है । पीपल का बूढ़ा वृक्ष ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो जैसे बादलों से शिकायत कर रहा हो ।

आकाश में बिजली चमकने लगी है । धीरे धीरे बारिश भी आने लगी । रिमझिम रिमझिम बुँदे बरस रही है ।

★ AhseFurieux ★
Answered by sonalmysister
46

Manvikaran alankar is used here....

Similar questions