Hindi, asked by Mahakchauraaiya, 1 year ago

Mehangai ki Maar par nibandh in Hindi 400 words​

Answers

Answered by shivam461984
99

Answer:

बढते समय के साथ महंगाई मे भी हर दिन बढत हो रही है। महंगाई को हम कुछ इस प्रकार समझ सकते है जब मूलभूत वस्तुो के दाम आसमान छूने लगते है।

पैसो का मूल्य गिरना और दाम बढने को महंगाई कहा जाता है। महंगाई बढते ही कमाई कम हो जाती है और खर्च बढ जाता है। महंगाई के विरोध मे कई बार प्रदर्शन होते है, रैलिया निकलती है और मार्च निकलते है।

महंगाई बढ़ने के मुख्य कारण

महंगाई हमारे देश मे एक बड़ी और गंभीर समस्या के रूप मे सामने आई है। समय के साथ महंगाई और भ्रष्टाचार के कारण हमारे देश की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि अमीर और अमीर होता जा रहा है, गरीब गरीबी के दलदल मे फस रहा है।

कई बार पयार्यवण के कारण भी गरीब आती है अगर फसल के समय कोई आपदा आ जाती है और फसल खराब हो जाती है तो उस परिवार का भरण पोषण रूक जाता है।

बात यह नही है कि हमारे देश मे भोजन नही है, बात कुछ यूं है कि काला बाजारी के चलते भी अकसर दामो मे वृद्धि होती है। देश के कुछ अर्थशास्त्रीयो ने इस विषय पर शोध किया है। कुछ ऐसे अहम बिंदुो पर जांच की जिनके कारण महंगाई का बढना तय किया जाता है।

अर्थशास्त्रीया ने कुछ विषयोे पर जांच की जो कुछ इस प्रकार है – दाम कैसे तय होते है, दाम बढने का कारण क्या है, किस प्रकार से समय समय पर उनका आंकलन होना चाहिए।

महंगाई बढने के कारण नौकरी से मिलने वाली रकम से खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है। पिछले एक दशक मे भारत ने और उसकी अर्थव्यवस्था ने बहुत तरक्की की है।

परंतु अभी तक भी गरीब व्यक्ति को वे मूल सुविधाए नही मिली जो चाहिए होती है इसका कारण है महंगाई। हमारे देश मे महंगाई के कई कारण है जैसे कि सरकार का नियंत्रण ना होना, काला बाजारी, आपदाए इत्यादि।

महंगाई का कारण काला बाजारी

वस्तुो की मांग बढने और निर्माण कम होने के कारण भी महंगाई बढ रही है। काला बाजारी भी एक कारण है क्योकि निर्मित वस्तुओं को कम मात्रा मे बाजार मे भेजा जाता है जिसके चलते उसका दाम बढ जाता है।

हमारे देश मे महंगाई और दाम बढाने के लिए काम करने वाली संस्थाए ज्यादा सक्रिय नही है।

सरकार का पक्ष

सरकार का दाम बढाने की योजनाओ पर कोई नियंत्रण नही है। सरकार योजनाए बनाती है । परंतु उन्हे पूर्ण रूप से और अच्छी तरह लागू करने मे असर्मथ होती है। सरकार की तय राशि का फायदा जरूरतमंद और गरीब को नही मिल पाता।

महंगाई का हल

उपभोक्ता और सरकार के बीच अच्छे गठबंधन से महंगाई पर लगाम कसी जा सकती है। महंगाई बढते ही सरकार देश मे ब्याज दर बढा देती है। सरकार द्वारा तय की हुई राशि का आम आदमी तक पहुचना बेहद जरूरी है। इससे गरीबी मे भी गिरावट आएगी और लोगो के जीने के स्तर मे भी सुधार आएगा।

समय समय पर यह जांच करना जरूरी है कि कोई व्यापारी या फिर कोई अन्य व्यक्ति काला बाजारी या मुनाफाखोरी का काम तो नही कर रहा है। समय समय पर यह सर्वे कराना भी जरूरी है कि बाजार मे किसी वस्तु का दाम कितना है, यह तय मानक से ज्यादा तो नही है। मूल सुविधाओ और अनाज के दाम समय समय पर देखने होगे क्योकि मनुष्य जीवन के लिए अनाज बेहद जरूरी है।

ग्राहक को अपने अधिकारो के बारे मे जानना होगा और अगर कोई दुकानदार ज्यादा दाम मे समान बेच रहा है तो उसके खिलाफ कारवाही करनी होगी। कई बार ऐसे देखा गया है कि उपभोक्ता दुकानदार से समान ज्यादा दाम मे खरीदता है जिससे आने वाले समय मे भी उसे समान आसानी से उपलब्ध हो सके।

Answered by dackpower
33

महंगाई के कारण समस्या

Explanation:

एक मुद्रास्फीति दर का समाज पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। इससे आश्चर्य की कोई बात नहीं है कि आम आदमी मुद्रास्फीति के प्रभावों को प्राप्त करने के अंत में पहले जैसा नहीं रहा है। आरबीआई मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए अपनी बोली में ब्याज दरों को लगातार बढ़ा रहा है। यह स्वाभाविक रूप से इसका मतलब है कि कम ब्याज दरों की कोई भी उम्मीदें भौतिक होने से पहले ही पतली हवा में गायब हो जाती हैं। सब के सब, यह आम आदमी के लिए एक दोहरी मार है कि वह / वह बीमार से निपटने के लिए सुसज्जित लगता है।

विडंबना यह है कि मोबाइल फोन, लैपटॉप और वाहन जैसे आइटम घरेलू बजट को फिट बनाने की तुलना में अधिक हैं। यह मुख्य रूप से खाद्य कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण है। पार्वती कांबले के अनुसार, एक कुक जिसकी कमाई रु। हर महीने 4000 हजार, “एक समय था जब मैं रुपये तक बचा सकता था। 500 एक महीने, लेकिन दैनिक ध्यान से इतना बढ़ गया है कि मैं महीने खत्म होने से पहले टूट गया हूं। प्याज, आलू और दूध के मूल्य में अन्य वस्तुओं के साथ वृद्धि हुई है, जिससे कोई संदेह नहीं है कि उसके मौद्रिक संकट में योगदान दिया है।

Learn More

महंगाई essay in hindi

https://brainly.in/question/15315338

Similar questions