Hindi, asked by manannehru6774, 1 year ago

Mele ka oont path ka saransh

Answers

Answered by shailajavyas
10

Answer:

मेले का ऊँट एक करारा व्यंग आलेख है | इसके अंतर्गत निर्भीकता और विनोदप्रियता के दर्शन होते है | इसके माध्यम से मोहन मेले के ऊँट और मारवाड़ी बाबुओंके संवाद का उल्लेख किया गया है | मारवाड़ी बाबुओं ने ऊँट को देखा और "ऊंटड़ों है"कहा  | मारवाड़ की भाषा लेखक के समझ में आती है अस्तु ऊँट , मारवाड़ी बाबुओं के पूर्वजों के द्वारा उसके उपयोग किए जाने का वर्णन करता है, जिसे लेखक समझ जाते है | अंत में भाँग की निंदा सुनकर लेखक को अच्छा नहीं लगता है | इसी वजह से लेखक, ऊँट को मारवाड़ी बाबुओं की तत्कालीन स्थिति का ब्यौरा देते है |

Similar questions