Hindi, asked by munishjaswal623, 11 months ago

Mele Mein Do mitron ke bich Hue samvad ko likhen

Answers

Answered by halamadrid
24

◆◆ मेले में मिले दो मित्रों के बीच संवाद◆◆

साहिल : अरे, राकेश कैसे हो तुम? बहुत दिनों बाद मिलना हुआ।

राकेश : मैं ठीक हूँ साहिल।तुम कैसे हो?

साहिल : मैं भी ठीक हूँ।तो कैसा लगा यह मेला? कौनसे झूलों में बैठे?

राकेश : मैं तो सभी झूलों में बैठा।मुझे तो बहुत मजा आया।वहाँ मनोरंजन के लिए भूत बंगला बनाया गया है।वहाँ तुम जरूर जाना।

साहिल : ठीक है,मैं वहाँ जरूर जाऊँगा। अभी थोड़ी मिठाइयां खरीदने जा रहा हूँ।

राकेश : अच्छा,मुझे भी अब घर जाना है। फिर कभी मिलते है।

Similar questions