Mendel ke Tino Niyam short mein
Answers
मेंण्डल के नियम
आनुवंशिकता से संबन्धित नियमो को ग्रेगोर जॉन मेंण्डल द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे मेंण्डल के नियम कहते हैं | जो निम्नलिखित हैं –
1 – प्रभाविता का नियम (Law of Dominance)
2 – विसंयोजन का नियम (Law of Segregation) या पृथक्करण का नियम (Law of Segregation) या युग्मकों की शुद्धता का नियम (Law of Purity of Gametes)
3 – स्वतन्त्र अपव्यूहन का नियम ( Law of Independent Assortment)
1 – प्रभाविता का नियम (Law of Dominance)
एक संकर संकरण के प्रयोग में जब एक ही लक्षण के दो विरोधी गुणों वाले पौधों के बीच संकरण कराया जाता हैं , तो प्रथम पीढ़ी (F1) में वही गुण प्रदर्शित होता हैं जो प्रभावी होता हैं | इसी को प्रभाविता का नियम कहते हैं
2 – विसंयोजन का नियम (Law of Segregation) या पृथक्करण का नियम (Law of Segregation) या युग्मकों की शुद्धता का नियम (Law of Purity of Gametes)
मेंण्डल के नियम के अनुसार प्रत्येक जीन जोड़ी के कारक (जीन ) युग्मकों के निर्माण के समय एक-दूसरे से पृथक होकर अलग-अलग युग्मकों में चले जाते हैं तथा युग्मनज (zygote) निर्माण में ये कारक पुंन: एक-दूसरे के साथ आ जाते हैं तथा अपना अस्तित्व बनाए रखते हैं | इस प्रकार जीन या कारक द्वारा अपना अस्तित्व या जीन की शुद्धता बनाए रखने के कारण इस नियम को युग्मकों की शुद्धता का नियम कहते हैं |–
3स्वतन्त्र अपव्यूहन का नियम ( Law of Independent Assortment)
मेंण्डल के नियम के अनुसार यह केवल द्विसंकर तथा बहुसंकर संकरण पर आधारित हैं | इसमें जब पीले व गोल आकार बीज (RRYY) वाले मटर के पौधों तथा हरे व झुर्रीदार आकार बीज (rryy) वाले मटर के पौधों के बीच संकरण कराया जाता हैं तो प्रथम पीढ़ी (F1) में सभी पौधे पीले व गोल बीज (RrYy) वाले पौधे प्राप्त हुए जिससे यह सिद्ध होता हैं कि पीला व गोल आकार प्रभावी लक्षण हैं | परन्तु जब द्वितीय पीढ़ी (F2) में स्वनिषेचन होता हैं तो जीनो का पृथक्करण होता हैं तथा पुंन: जीनो के संयुग्मन से मुख्यत: चार प्रकार के पौधे प्राप्त होते हैं निम्नलिखित हैं –
पीले तथा गोलाकार बीजों वाले पौधे
हरे तथा झुर्रीदार बीजों वाले पौधे
पीले तथा झुर्रीदार बीजों वाले पौधे
हरे तथा गोलाकार बीजों वाले पौधे
please make sure me brainlist
Answer:
Mendel studies on pea plant provided three rules or laws of the inheritance-
The law of segregation: It states that the alleles of specific locus always segregated to separate gametes by the process of meiosis.
The law of independent assortment: it says that independent sorting due to the location of a gene on the specific chromosome.
The law of dominance: states that one of the alleles for a pair of inherited characters will be recessive and the other dominant, unless both are recessive for the character.