Hindi, asked by rishabharoramaaps, 2 months ago

mera 2022 ka lakshya par anuched in hindi​

Answers

Answered by binojkwt
1

Answer:

मानव जीवन एक दुर्लभ उपलब्धि है. चौबीस लाख योनियों में मानव योनि ही सर्वश्रेष्ठ है. इसलिए मानव जाति की अमूल्य रचना है. विधाता ने केवल मानव को ही बुद्धि प्रदान की है जिससे मानव जीवन स्वार्थी ना बन जाए अभी तो उसके जीवन में परमार्थ (परोपकार)साधना का प्रमुख स्थान होना चाहिए. जीवन का लक्ष्य तय करना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है. कल्पना का जगत सबसे अधिक रमणीय तथा मधुर है. मेरे जीवन का एक सपना है जिसे मैं येन-केन प्रकारेण साकार और सार्थक करना चाहता हूं.

लक्ष्य का निश्चय

मैं दसवीं कक्षा का छात्र हूं. में किसी विश्वविद्यालय का अध्यापक बनना चाहता हूं. मेरे माता-पिता भी मुझे अध्यापक बनने की सलाह देते हैं. संभवत इसी कारण की वे स्वयं भी अध्यापक है.

Similar questions