Hindi, asked by aakritisingh58, 10 months ago

mera bachpan ke din paragraph

Attachments:

Answers

Answered by VIVEKPARIDA
13

Answer:

जिंदगी का सबसे अच्छा हिस्सा बचपन ही होता है। मेरे बचपन के दिन बहुत ही अच्छे थे और उस वक्त मैं बहुत शरारती हुआ करता था। सभी मुझे खाना खिलाने के लिए पीछे पीछे दौड़ते थे। मुझे स्कूल जाने का बड़ा चाह था और मैं पढ़ने में भी अच्छा था। मुझे याद है स्कूल से घर आते ही जल्दी से सारा काम करते ही हम सब दोस्त गली में खेला करते थे और नासमझ होने को कारण लोगों के घरों की घंटी बजाकर भाग जाया करते थे। हँसमुख मिजाज के कारण स्कूल में सभी अध्यापक भी मुझे बहुत पसंद करते थे। बचपन को दिन भी कमाल के थे। याद आता है दोस्तों के साथ साईकिल पर नहर तक जाना। काश वो दिन फिर लौट कर आ सकते।

please plz,plz,plz Mark me as brainliest

if you do then i will follow you

Similar questions