mera bag par anuchched
Answers
hello mates⚘
मेरा पास एक स्कूल बैग है जो कि खास है। बैग कई तरह के रंगों में मिलते है। लेकिन मेरा बैग का रंग लाल और काला है। इसकी जिप गोल्डन रंग की है। इसमें तीन जेब है। इसकी कीमत पॉच सौ रूपये है। जब मेरा स्कूल का नया सत्र शुरू हुआ था जब यह बैग मेरे पिता ने मुझे दिया था। वह इसको बाजार से लाये थे। मैं इसमें कापी व किताबे रखता हूँ। मेरे बैग के ऊपर कार्टून फोटो लगी हुई है।
मेरा पास एक स्कूल बैग है जो कि खास है। बैग कई तरह के रंगों में मिलते है। लेकिन मेरा बैग का रंग लाल और काला है। इसकी जिप गोल्डन रंग की है। इसमें तीन जेब है। इसकी कीमत पॉच सौ रूपये है। जब मेरा स्कूल का नया सत्र शुरू हुआ था जब यह बैग मेरे पिता ने मुझे दिया था। वह इसको बाजार से लाये थे। मैं इसमें कापी व किताबे रखता हूँ। मेरे बैग के ऊपर कार्टून फोटो लगी हुई है।मेरा बैग बहुत ही सुन्दर है। मैं इसमें अपने खाना का डिब्बा रखता हूँ। मै इसमें अपनी पानी की बोतल भी रखता हुँ। मेरे बैग में तीन पॉकेट व दो साईड पॉकेट है। मै इसकी पहली पॉकेट में अपनी किताबे रखता हूँ। मैं इसकी दूसरी जेब में अपनी कापियाँ रखता हूँ। मै इसकी पहली जेब में अपनी स्कूल की डायरी व जोमेट्री बाक्स रखता हूँ। मैं हर हफते अपना बैग साफ करता हूँ। मुझे मेरा बैग बहुत पसंद है।
दुनिया की ओर ऊँची नाक किए देखता हूँ। शनिवार शाम को मैं स्नान भी करता हूँ। अब जल्दी ही यह वर्ष समाप्त हो जाएगा और राहुल मुझे छोड़ किसी दूसरे बस्ते की खोज में चला जाएगा। तब मैं कहाँ जाऊँगा, यह सोचकर मैं कुछ घबरा जाता हूँ।
Explanation:
hope it's helpful for you...
dear, please mark me brainlist❤️❤️❤️
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
हरे रंग और दो जिपवाला मैं राहुल का बस्ता हूँ। मुझे अपने सौंदर्य पर बहुत गर्व है। मैं पुराना हूँ पर मेरा नीला शरीर स्वच्छ और चमकदार है। राहुल अपने प्रिय की तरह मेरा बहुत ध्यान रखता है। मेरे ऊपर बना स्पाइडरमैन का चित्र तो वो सदा स्वयं ही साफ़ करता है।
मेरी आगे की छोटी जेब में वह खाना ले जाता है। राहुल ध्यान रखता है कि उसका खाना सदा थैली में हो और तेल से मेरा रूप न बिगड़े। सुबह पुस्तकें जोड़ने से पहले वो कपड़े से मुझे साफ़ कर फिर पुस्तकें जाता है।
मैं और साहिल का बस्ता साथ ही बैठते हैं। साहिल की काली करतूतों से उसका बस्ता भी काला ही हो गया है। तेल की बदबू से वह व्यथित रहता है। कई बार तो जमीन पर गिरे वो मेरी ओर निहारता है और मैं असहाय उसे देखता रहता हूँ। ज्ञानवर्धक पुस्तकें लिए मैं एक तीव्र बुधि बालक के कंधों पर चढ़ा।
दुनिया की ओर ऊँची नाक किए देखता हूँ। शनिवार शाम को मैं स्नान भी करता हूँ। अब जल्दी ही यह वर्ष समाप्त हो जाएगा और राहुल मुझे छोड़ किसी दूसरे बस्ते की खोज में चला जाएगा। तब मैं कहाँ जाऊँगा, यह सोचकर मैं कुछ घबरा जाता हूँ।