Hindi, asked by bansalisha47, 1 year ago

mera desh badal raha hai in 800 words

Answers

Answered by nathpriyanka1980
10

Answer:

किसी भी देश के लिए परिवर्तन की स्थिति सौभाग्यशाली मानी जाती है यदि यह परिवर्तन सकारात्मक दिशा में हो। पिछले एक दशक में भारत ने बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं, परंतु जीवटता और दृढ़ता भारतवासियों के अनुवांशिक गुणों में शामिल है। इन सब अच्छे-बुरे अनुभवों से गुजरते हुए भारत धीमी गति से ही सही पर निरन्तरता से तरक्की की राह पर बढ़ रहा है। जब पूरा विश्व आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, भारतीयों ने बड़ी संजीदगी से इस संकट से निपटते हुए विकास के क्रम को अनवरत जारी रखा है। एक तरफ भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से सुधारों की तरफ अग्रसर है, दूसरी ओर भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सरहद पार सर्जिकल स्ट्राइक और म्यांमार सीमा पर हॉट परस्युट के जरिए वैश्विक परिदृश्य में अपनी काबिलियत का एक मजबूत सन्देश दिया है। इसरो जैसे उपक्रमों ने विज्ञान के क्षेत्र में दुनियाभर में भारतीय प्रतिभा की धाक जमाई है। खेलों में भी बेहतर तकनीक आने के चलते भारतीयों ने नई उपलब्धियां दर्ज करवाई हैं। यदि यह कहा जाए कि इतिहास के मुकाबले बीते दशक में देश कहीं अधिक तेजी से बदला है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। यद्यपि सामाजिक परिदृश्य में देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में भारत ने कुछ बुरे अनुभव भी देखे हैं, जाति और धर्म का वैमनस्य अप्रत्याशित रूप से बढा है जो देश की साख पर बट्टा लगा रहा है। यदि नफरत को दरकिनार कर समाज को सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएं तो नि:सन्देह भारत को विश्वशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता।

Hope it will help you

Please mark me as branliest

Similar questions