Mera Desh badal raha hai nibandh in Hindi 1000 se 1200 words
Answers
वेदिक काल से लेकर राजशासन से लेकर अंग्रेजी शासन और वर्तमान समय तक हमारे देश में ना जाने कितना परिवर्तन हुआ है। और हमारा भारत देश निरंतर परिवर्तन करता ही जा रहा है और तरक्की की ओर बढ़ रहा है, बिल्कुल सही रफ्तार के साथ।
भारतवर्ष की तरक्की के पीछे दो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ें हैं:
1) सरकार के द्वारा बनाए गए अनेकों प्लान
2) देश के नागरिकों का योगदान
ये दोनो बातें किसी भी देश की तरक्की को होने में अत्याधिक मददगार साबित होती हैं।
मेरा देश बदल रहा है
मेरा देश धीरे-धीरे विकास की ओर बढ़ रहा है I जहां पहले सारे काम हाथों से किए जाते थे आज के समय में हर काम मशीनों द्वारा किए जा रहे हैं I हर गांव में पहले कच्ची सड़के बनी होती थी लेकिन अब हर सड़कें पक्की तथा मजबूती से बनाई जा रही हैं I हमारे देश में अब लड़कों से ज्यादा लड़कियां शिक्षित हो रही है तथा हर क्षेत्र में उनसे आगे बढ़ रही हैं I आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है साथ ही लोग इंटरनेट के उपयोग से नए अविष्कारों की खोज कर रहे है I आज देश में कृषि के बाद औद्योगिक क्षेत्र में अपना रोजगार पा रहे हैं हमारा देश आगे बढ़ रहा हैं हमारा देश बदल रहा हैं