Hindi, asked by singhvikas6734, 9 months ago

Mera gaon gandgi mukt nibandh

Answers

Answered by sriharidg989
1

Answer:

मेरा गाँव गंदगी मुक्त है। मेरा छोटा सा है और चारों तरफ़ से साफ-सुथरा और हरा-भरा है। यहाँ पर सब लोग आपस में मिलकर रहते है। सब आपसी सहयोग से सफाई का पूरा ध्यान रखते है। सभी घर पर शौचालय बने हुए है। सभी घरों में पक्की नालियां बनी हुई। किसी के भी घर के आगे गंदा पानी नहीं इकट्ठा नहीं होता है।

सभी के घरों के लिए कूड़ादान दिया गया है। सब कूड़ा कूड़ेदान में फेंकते है। मेरे गाँव की पंचायत बहुत अच्छी है। हर महीने वह सब के घरों में आते है और सब से बात करते है, किसी चीज़ की आवश्यकता होती है तो वह उसका प्रबंध करवाते है। खेतों में सभी लोग खेती करते है जिसके कारण आसपास का वातावरण साफ-सुथरा है। मेरा गाँव गंदगी मुक्त है।

Similar questions