Hindi, asked by pandithmanoj08, 1 year ago

Mera manpasand paryatan sthal par nibandh in hindi 150 words please give this answer in five minutes urgent

Answers

Answered by Anonymous
7

निबंध :-

" मेरा मनपसंद पर्यटन स्थल "

___________________

यह सितंबर का महीना था । हम दिल्ली में

स्थित ' लाल किला ' अर्थात् रेड फोर्ट ( red

fort ) घूमने निकले । लाल किला के विषय में

अपने किताब में मैंने बहुत कुछ पढ़ा था ।

तबसे लाल किला , मेरा मनपसंद पर्यटन स्थल

हो गया।

पर्यटन स्थल अर्थात् टूरिस्ट प्लेस । जहां लोग ,

देश - विदेशों से घूमने के लिए आते है । लाल

किला , नए दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित

है। यह बहुत बड़ा पर्यटन स्थल है ।

यहां लाखों पर्यटक आते है । अंदर जाने के

लिए , टिकट की जरूरत होती है । लाल किला

में अंदर जाने से पहले ही , वहां सामने का

दृश्य अत्यंत मनमहोक है । पूरा लाल किला

की आकृति दिखाई पड़ती है ।

लाल किले के अंदर एक छोटा सा , बहुत सुंदर

बाज़ार भी है। वहां तरह - तरह के आकर्षक

चींजे मिलती है । और अंदर जाते ही , कई

छोटे - छोटे महल है । हर महल , हर स्थल के

पास ' एक बोर्ड ' है जिसमें उस स्थल के विषय

में सारी सूचनाएं उपलब्ध है।

ज़रा सोचिए लाल किले को लाल क्यों कहा

जाता है । ऐसा इसलिए क्योंकि , किले का

पूरा रंग ही ' लाल ' है । लाल किला , विश्व

धरोर स्थलों में से एक है । कहा जाता है इसे

' शाहजहां ' ने बनवाया था । वही शाहजहां

जिसने ताज महल बनाया था।

लाल किला में ' कला ' का बहुत सुंदर प्रयोग

हुआ है । इससे हमें यह ज्ञात होता है कि , उस

समय कला का बहुत महत्व हुआ होगा । हर

स्थल की बनावट बहुत ही सुन्दर है । यह के

सकते है , किसी अच्छे कलाकार ने इसे बनाया

होगा ।

लाल किले के अंदर छोटे - छोटे स्थल है ।

जैसे, नक्करख़ाना , दीवान-ए-आम , नहर-ए-

बहिश्त , ज़नाना , खास महल , दीवान-ए-

ख़ास , मोती मस्जिद आदि ।

यह पर्यटन स्थल अत्यंत बड़ा है । साथ ही

सुन्दर भी । इसका मन को लुभाने वाले दृश्य

अत्यंत खूब है। यहां कला का बेजोड़ प्रयोग

हुआ है । अतः यह मेरा ' मनपसंद पर्यटन

स्थल ' है ।

Similar questions