Hindi, asked by pandithmanoj08, 9 months ago

Mera manpasand paryatan sthal par nibandh in hindi 150 words please



Answers

Answered by PravinRatta
11

मेरा मनपसंद पर्यटन स्थल

मेरा मनपसंद पर्यटन स्थल जम्मू काश्मीर है। मुझे यहां जाना बहुत ज्यादा पसंद है। छुट्टियों में मेरा प्रयास रहता है कि मैं यहां जाऊं।

मनपसंद पर्यटन स्थल होने की मुख्य वजह यह है कि यहां मौसम बहुत ही खुशनुमा तथा ठंडा रहता है। यहां की पहाड़ और वादियों को देखकर मन आनंदित हो उठता है।

बड़े बड़े पहाड़ों की चोटियां तथा गहरी खाई और उसमे मोतियों के तरह बहते झड़ने, इन सभी को देखकर मन को बहुत सुकून मिलता है।

यहां डल झील में नाव पर सवार होकर घूमना बहुत ही अच्छा लगता है। शांति का माहौल रहता है। यहां वैष्णो देवी भी है।

जब कश्मीर में बर्फबारी होती है तो वहां बर्फ की चादर चढ़ जाती है। पर्यटक यहां बर्फबारी का खूब मजा लेते हैं। मैंने भी इसे बहुत बार देखा है।

Similar questions