Hindi, asked by ammulu1122, 10 months ago

mera priy khel(cricket) par nibandh likhiye
class 10

Answers

Answered by Aliza117
10

Hey

मेरा सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है। यह घर के बाहर मैदान में खेले जाने वाला खेल है। यह दो टीमो के बीच खेला जाता है। प्रत्येक टीम में 11 खिलाडी होते है। क्रिकेट के बहुत से प्रकार है जैसे- टेस्ट मैच, वन डे मैच और 20-20। टेस्ट मैच सबसे लम्बे समय तक खेले जाने वाला प्रकार का क्रिकेट है। क्रिकेट का टेस्ट मैच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों टीमो के बीच खेला जाता है। इस खेल में हार जीत का फैसला, टीम द्वारा बनाये गए रन के आधार पर होता है।

जो टीम ज्यादा रन बनाएगी वह टीम जीत जाएगी। जैसा की हम जानते है ये दो टीमो के बिच खेला जाता है, पहली टीम बैटिंग करती है तो दूसरी टीम फील्डिंग करती है। जो टीम फील्डिंग करती है उसी टीम के लोग बोवलिंग भी करते है। और दूसरी तरफ बैट्समैन उस बौल पे रन बनाते है। इस खेल में एक एम्पायर होता है जो खेल की निगरानी करता है और खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेता है। एम्पायर के निर्णय को दोनों टीमो को मानना पड़ता है।

इस खेल में ओवर होते है प्रत्येक ओवर में 6 बौल होते है। मैच कितने ओवर का होगा यह मैच के प्रकार के ऊपर निर्भर करता है, टेस्ट मैच के ओवर कभी कभी अलग भी हो सकते है पर 20-20 में हमेशा 20 ओवर होता है इसी लिए इसका नाम 20-20 मैच रखा गया है।

Hope this helps :)

Please mark it the brainliest ✨

Answered by avaniaarna
9

Answer:

pls mark my answer as brainlist plzzzzzzzzzzzzzzz...

भारत में सभी दूसरे खेलों के बजाय क्रिकेट मेरा सबसे पसंदीदा खेल है। मेरे स्कूल दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मेरे घर के सामने के पार्क में मेरी क्रिकेट खेलने की आदत है। क्रिकेट एक खेल है जिसकी शुरुआत ब्रिटेन में हुई, हालाँकि उसके बाद इसे कई देशों द्वारा खेला जाना लगा। इस खेल को खेलने के लिये बल्ले और गेंद की जरूरत होती है। यह खेल 18वीं शताब्दी में प्रचलन में आया और इसी दौरान यह काफी प्रसिद्ध हुआ। क्रिकेट के खेल में 11 खिलाड़ियों के साथ दो टीमें होती है, इसके साथ ही खेल में निर्णायक के रुप में  दो अंपायर भी होते है जो मैच के दौरान होने वाली गलतियों पर नज़र रखते है उसी के अनुसार अपना फैसला सुनाते है। मैच शुरु होने से पहले एक सिक्का उछाला जाता है जिससे ये फैसला होता है कि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा।

खेल की विधि

दोनों टीमें बारी-बारी से बैटिंग करती है हालाँकि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा ये टॉस (सिक्के के उछाले जाने पर निर्भर करता है) निर्धारित करता है। विश्लेषकों के विचार से भारत में क्रिकेट दिन-प्रतिदिन एक मनोरंजक खेल बनाता जा रहा है।

जब कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खेल होने वाला होता है तो इसमें अत्यधिक रुचि लेने वाले लोग इसके शुरु होने के एक हफ्ते पहले से ही उत्साह से भर जाते है। बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी इसको घर पर टीवी या न्यूज में देखने के बजाय इस खेल के ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराते है जिससे वो इसका स्टेडियम के अंदर से लुफ्त उठा सके। पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने वालों के देशों में हमारा देश सबसे प्रसिद्ध है।

निष्कर्ष

क्रिकेट एक उत्साह पूर्वक खेले जाने वाला खेल है जिसमें जरूरत के अनुसार नए-नए परिवर्तन भी होते रहे हैं और आज इन्हीं परिवर्तनों के तहत टेस्ट मैचों की जगह पर एक दिवसीय क्रिकेट मैच अधिक लोकप्रिय बन गए हैं। क्रिकेट की अनेक विशेषताएं होती हैं। खेल के भाव से खेल को खेलना, जीत-हार को छोडकर खेल की कला का आनन्द लेना, खेल में भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास क्रिकेट के मैदान में पाया जाता है।

Similar questions