Mera Priya Khilona par 10 line in Hindi
Answers
Answer:
मेरे पास बहुत-से खिलौने हैं। नाचनेवाला बंदर, गुड़िया, रिमोट द्वारा चलती कार, ट्रक, बड़े पहियोंवाली मोटरसाइकिल, परंतु मुझे अपनी बैटरी से चलनेवाली मछली बहुत प्रिय है।
इस मछली की आँखें नीली हैं। इसका शरीर पीले रंग का है और उसपर गुलाबी धब्बे हैं। बैटरी लगाने पर मछली की आँखें आगे-पीछे घूमती हैं और चमकती हैं। मछली में से गाने की आवाज आती है और वो अपनी पूँछ हिलाकर आगे, पीछे और गोल घूमती है।
Explanation:
मेरे पास कई खिलौने है मगर मेरा प्रिय खिलौना मेरी कार है। यह एक रिमोट कार है, जो रिमोट पर लगे बटन से चलती है। इसका रंग हरा और पीला है। यह बहुत सुन्दर कार है। मैं अपने खाली समय में इसके साथ खेलता हूँ। मेरे बडे भाई ने मुझे मेरे जन्मदिन पर दी थी।
इसकी दो हैड लाईट है। मेरी कार में दो आगे और दो सीट पीछे है। इसके चार पहिये है। यह एक अद्भुत कार है। यह बहुत तेज चलती है। इसकी बेट्री चार्ज वाली है। इसका वजन हल्का है क्योकि ये प्लास्टिक से बनी हुई कार है। दूर से देखने से ये बिलकुल असली कार की तरह दिखाई देती है। मेरे दोस्त भी मेरी कार को पसंद करते है। वह मेरे घर पर मेरी कार चलाने आते है। मुझे कार के साथ खेलना बहुत पसंद है। मेरी कार मुझे बहुत पसंद है।