Mera Priya Mausam Barish Par anuched in hindi
Answers
यूं तो सभी मौसम मुझे पसंद है लेकिन बारिश का मौसम सबसे अधिक पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम म जब बारिश होती है तो बारिश मैं नहाने का आनंद बहुत अच्छा लगता है। इस मौसम में हलकी हलकी सी ठंडी हवा बहती है जो मन को शीतलता प्रदान करती है। सबसे जीएफ प्रिय तो मुझे पकोड़े खाना लगता है। मैं इस मौसम का बेसब्री से इंतज़ार करता रहता/करती रहती हूँ।
यूं तो मुझे सारे मौसम अच्छे लगते हैं लेकिन मेरा प्रिय मौसम बारिश का मौसम है। बारिश के मौसम की शुरुआत उत्तरी भारत में जून के आखिरी पड़ाव और जुलाई के प्रारंभ में होती है। इस समय भारत में मॉनसून का आगमन होता है। मुझे बारिश का मौसम इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि इस समय मौसम में एक अनोखा परिवर्तन देखने को मिलता है। उम्र तक मरते बादल हृदय को बहुत खुश कर देते हैं। बारिश आने पर जैसे पूरी प्रकृति स्नान कर लेती है। बारिश आने पर सब कुछ एकदम नवीन प्रतीत होता है।
बारिश के समय मुझे गरम गरम पकौड़े और चाय पीना बहुत अच्छा लगता है। बारिश के मौसम में जंगलों में मोरो को नाचते देखना एक बहुत ही अनोखा अनुभव है। हालांकि सड़कों और गलियों में पानी भर जाता है लेकिन बारिश में भीगने में जो आनंद आता है वह कभी नहीं आता है। मुझे बारिश का मौसम इसलिए भी अच्छा लगता है क्योंकि इस समय हम अपने घरों की बालकनी में आकर चाय पीते हुए बारिश की फुहार का मजा उठा सकते हैं।