mera priya mitra aur mera vidyalaya par paragraph likna hai hindi main
Answers
Answered by
7
Hello friend...
Copy it in your notebook...
वैसे तो स्कूल और गाँव में मेरे बहुत मित्र हैं पर राकेश मेरा प्रिय मित्र है |राकेश ने अपने विनम्र और मधुर स्वाभाव के कारण मुझे अपना मित्र बना लिया। राकेश बहुत अच्छा लड़का है ।
उसके पिता जी एक डॉक्टर हैं । वह स्वयं भी अपने पिता जी की तरह डॉक्टर बनना चाहता है | राकेश की माता जी अच्छी और स्नेहशील महिला हैं । राकेश एक मेधावी छात्र है । वह सदा कक्षा में प्रथम आता है । वह पढ़ाई के साथ साथ अच्छा खिलाडी भी है । राकेश हमारे स्कूल की वॉलीवाल टीम का कप्तान है ।
वह एक आज्ञाकारी लड़का है और कभी किसी से लड़ता नहीं है । वह सदा सत्य बोलता है । वह हमारे स्कूल में बहुत लोकप्रिय है । बाल दिवस के उत्सव में उसे प्रथम पुरस्कार मिला था । इतने गुणो के होते हुए भी राकेश में जरा भी अभिमान नहीं है । वह अपनी विजय पर घमंड नहीं करता ।
हमारी कक्षा में जो छात्र कमजोर अथवा निर्धन है राकेश उसकी सहायता करता है । राकेश की दिनचर्या भी नियमित है । वह प्रत्येक काम समय पर करता है । सभी राकेश को पसंद करते हैं । मुझे अपने मित्र राकेश पर गर्व है ।
Hope this helps you...
Copy it in your notebook...
वैसे तो स्कूल और गाँव में मेरे बहुत मित्र हैं पर राकेश मेरा प्रिय मित्र है |राकेश ने अपने विनम्र और मधुर स्वाभाव के कारण मुझे अपना मित्र बना लिया। राकेश बहुत अच्छा लड़का है ।
उसके पिता जी एक डॉक्टर हैं । वह स्वयं भी अपने पिता जी की तरह डॉक्टर बनना चाहता है | राकेश की माता जी अच्छी और स्नेहशील महिला हैं । राकेश एक मेधावी छात्र है । वह सदा कक्षा में प्रथम आता है । वह पढ़ाई के साथ साथ अच्छा खिलाडी भी है । राकेश हमारे स्कूल की वॉलीवाल टीम का कप्तान है ।
वह एक आज्ञाकारी लड़का है और कभी किसी से लड़ता नहीं है । वह सदा सत्य बोलता है । वह हमारे स्कूल में बहुत लोकप्रिय है । बाल दिवस के उत्सव में उसे प्रथम पुरस्कार मिला था । इतने गुणो के होते हुए भी राकेश में जरा भी अभिमान नहीं है । वह अपनी विजय पर घमंड नहीं करता ।
हमारी कक्षा में जो छात्र कमजोर अथवा निर्धन है राकेश उसकी सहायता करता है । राकेश की दिनचर्या भी नियमित है । वह प्रत्येक काम समय पर करता है । सभी राकेश को पसंद करते हैं । मुझे अपने मित्र राकेश पर गर्व है ।
Hope this helps you...
Answered by
5
विद्यालय एक ऐसा स्थान है, जहां लोग बहुत कुछ सीखते हैं और पढ़ते हैं। इसे ज्ञान का मंदिर कहा जाता है। अपने विद्यालय या पाठशाला में हम सब जीवन का सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हैं जिसमे हम कई विषयों में शिक्षा लेते हैं। स्कूल में हमारे अध्यापक गण अपना ज्ञान हमें प्रदान कर सफलता पाने का सही रास्ता दिखाते हैं। आज इस लेख में मैंने मेरे विद्यालय पर बच्चों और विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रस्तुत किया है।
Similar questions