Hindi, asked by sanjana7264, 1 year ago

Mera Priya Mitra nibandh 10 lines ​

Answers

Answered by manish6420
16

Answer:

nibandh cant be that short my friend.

and for this you must apply your own brain.no one here can always

write such big nibandhs for you.

Answered by ashwanikumar92
23

Answer:

मेरे अधिक मित्र नहीं है लेकिन जो भी हैं वह अच्छे मित्र हैं लेकिन मेरा सबसे अच्छा मित्र अनिल है. अनिल स्वभाव का थोड़ा चंचल है लेकिन उतना ही होशियार और ईमानदार भी है. हम दोनों एक ही विद्यालय में पढ़ते हैं इसलिए एक दिन उसने मेरी मुसीबत में मदद की थी उसके बाद से हम गहरे मित्र बन गए.

अनिल की सोच बहुत अच्छी है वह सभी के बारे में अच्छा ही सोचता है. वह कभी झूठ नहीं बोलता और हमेशा सत्य का साथ देता है उसे झूठ से सख्त नफरत है. वह अपने दादाजी से शिक्षाप्रद कहानियां सुनकर मुझे सुनाता है जिनसे मुझे भी शिक्षा मिलती है. वह सभी बड़े लोगों और गुरुजनों का हमेशा आदर करता है और उनसे विनम्रता से बात करता है. अनिल के पिताजी एक वकील है और अनिल भी बड़ा होकर वकील ही बनना चाहता है. उनकी माता जी गृहणी है जब भी मैं उनके घर पर जाता हूं तो वह मुझे बहुत स्नेह देती है.

अनिल की एक छोटी बहन है वह कक्षा 3 में पढ़ती है. वह मेरी बहन जैसी ही है और मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. वह मुझे हर रक्षाबंधन पर राखी भी बांधती है.

मेरा प्रिय मित्र अनिल बहुत सहनशील है वह हर मुसीबत का डटकर सामना करता है. मैं हमेशा बड़ों की आज्ञा का पालन करता है. वह विद्यालय में हर बार कक्षा में प्रथम आता है वह पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ उसकी रूचि खेलने में भी बहुत है.

वह बैडमिंटन खेल सबसे अच्छा खेलता है और हर बार विद्यालय की तरफ से खेलने जाता है और गोल्ड मेडल जीतकर लाता है. उसे विद्यालय में सभी विद्यार्थी पसंद करते है और हमारे गुरुजन भी उसकी प्रतिभा का लोहा मानते है.

हमारा अगर कभी झगड़ा होता है तो वह हमेशा मुझे माफ कर देता है हम रोज सुबह जल्दी उठ करें टहलने जाते हैं जिससे हमारा स्वास्थ्य सही रहता है और शरीर में चुस्ती स्फूर्ति बनी रहती है. अनिल विनम्र और सरल स्वभाव का है.

अनिल हमेशा दूसरों की मदद करता है एक दिन उसने एक बूढ़े व्यक्ति को सड़क पार कराई. वह हमेशा दूसरों की खुशियों के बारे में सोचता है. वह हमेशा सकारात्मक बातें ही करता है.

मैं जब भी मेरे घर आता है तो सभी को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देता है उसके आते ही सबके वह पर अपने आप ही मुस्कान आ जाती है. वह इतना गुणी है फिर भी किसी बात का घमंड नहीं करता है.

Similar questions