Mera Priya Pashu Hathi nibandh
Answers
Explanation:
हाथी एक विशाल जानवर होने के साथ ही एक काफी समझदार जानवर भी है। ऐसा माना जाता है की हाथी की याददाश्त बहुत तेज होती है। यदि हाथी को प्रशिक्षित किया जाए तो यह बड़ी ही आसानी से हमारे सभी आदेशों का पालन कर सकता है। वैसे तो हाथी एक जंगली जानवर है परन्तु सही प्रशिक्षण और रखरखाव से इसे अन्य कई जानवरों के तरह पालतू भी बनाया जा सकता है। यहीं कारण है कि कुछ लोग इसे प्रशिक्षित करके सर्कस आदि के माध्यम से धन कमाने के लिए एक पालतू जानवर की तरह उपयोग में लाते है।
यह चिड़िया घरों की शान को बढ़ाने के साथ ही बच्चों की रुचि को बढ़ाने के लिए भी चिड़िया घरों में रखा जाता हैं। इसका शरीर काफी विशाल होता है, जिसमें खम्भे की तरह चार पैर, बड़े पंखों की तरह दो कान, एक लम्बी सूंड़, एक छोटी पूँछ और दो छोटी आँखें होती हैं। एक नर हाथी के दो लम्बे सफेद दाँत होते हैं, जिन्हें टस्क (हाथी के दाँत) कहा जाता है। यह मुलायम हरी घास की पत्तियाँ, पौधे, गेहूँ आदि खाता है। यह मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी जानवर है और मानवता के लिए अच्छा दोस्त भी साबित हो सकता है, क्योंकि यह बहुत से कार्यों में हमारी सहायता करता है; जैसे कि धन कमाना, भारी सामान को उठाकर ले जाना, आदि। हाथी की जीवन अवधि काफी लम्बी होती है, यह लगभग सौ साल से अधिक समय तक जीवित रहता है।