Mera priya prani essay in hindi
Answers
मेरा प्रिय प्राणी कुत्ता है।
इसके चार पैर , दो आँखें , एक मुँह , दो कान एवं एक नाक होता है . इसकी एक लम्बी पूँछ होती है . कुत्ते
अधिकतर काले रंग के होते हैं . इसके अलावा कुछ सफ़ेद कुछ मिश्रित रंग के होते हैं . इनका शरीर रोयें से भरा रहता है .
भोजन :
यह माँसाहारी पशु है . इसके साथ ही साथ यह शाकाहारी भोजन भी बड़े चाव से खाता है . यह दूध बड़े ही चाव से पीता है .
स्वभाव:
कुत्ता का स्वभाव बड़ा ही सरल होता है . इसकी बुद्धि बड़ी ही तेज़ होती है . इसके अन्दर सूँघने की तीव्र शक्ति होती है . आजकल कुत्ते सूँघकर अपराधियों को पकड़ने में सहायक हो रहे हैं . घरों की रखवाली ये बड़े ही मुस्तैदी के साथ करते हैं .
प्राप्तिस्थान :
पृथ्वी के प्रायः सभी देशों में कुत्ते पाए जाते हैं . भारत के अलावा इंग्लैंड, स्पेन ,फ़्रांस ,इटली ,रूस , अमरीका आदि देशों में विभिन्न आकार एवं जाती के कुत्ते पाए जाते हैं .
उपसंहार :
कुत्ता मनुष्य का सेवक है . किन्तु आज कुत्ते की स्थिति बड़ी दुखद है . हमारे देश में विदेशी कुत्तों को ठीक से रखा जाता है ,परन्तु स्वदेशी कुत्ते लावारिश होकर भटकते रहते हैं . अतः इनकी देखभाल करना हमारा धर्म है . हमारे देश के कुत्तों को संभाल कर रखा जाए तो ये भी विदेशी कुत्तों से अधिक लाभदायक हो सकते हैं .